सूर्यकुमार यादव की अब शुरू हो चुकी है उल्टी गिनती, किसी भी दिन BCCI कर देगी कप्तानी से छुट्टी, खेलने के भी पड़ जाएंगे लाले
Published - 02 Feb 2025, 04:43 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से जीत ली है। सूर्या ने भारत की टी20 कमान संभाली है, तब से टीम इंडिया को किसी सीरीज में हार का सामना तो नहीं करना पड़ा है। लेकिन, इसके बावजूद एक ऐसी वजह है जिसके चलते अब उनकी भी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। किसी भी दिन बीसीसीआई उनसे कप्तानी छीन उन्हें बड़ा झटका दे सकती है। आखिर क्या है इसके पीछे वजह और क्यों बोर्ड ले सकता है ऐसा फैसला आइये जानते हैं...?
Suryakumar Yadav की उल्टी गिनती शुरू हो गई
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से सिर्फ संघर्ष कर रहे हैं। जिसके लिए वो जाने जाते हैं, उनका वो कमाल अब तक इस सीरीज के एक भी मैच में नहीं दिखा है। इससे पहले भी उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चारों मैचों में बल्ले से सिर्फ 26 रन बनाए हैं।
हैरान करने वाली बात यह है कि सूर्या सिर्फ इन मैचों में ही नहीं बल्कि पिछले काफी समय से खराब खेल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उनके बल्ले से कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक बार ही उनका बल्ला अच्छा चला। लेकिन बाकी मैचों में वे निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
पिछले 11 मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 की खराब औसत से कुल 172 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर सूर्या आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनसे टी20 की कप्तानी छीनी जा सकती है। अगर आने वाले समय में भी वे बल्ले से यही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर किया जा सकता है। जाहिर तौर पर बीसीसीआई एक ऐसा कप्तान चाहेगी जो टीम को मैनेज करने के साथ ही अपने प्रदर्शन से भी खिलाड़ियों के मनोबल में भी उर्जा भरे। ये काम पिछले कुछ समय से सूर्या नहीं कर पा रहे हैं। उनकी बैटिंग दुर्दशा देखकर अब शायदा बोर्ड कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
ऐसा रहा है सूर्या का टी20 इंटरनेशनल करियर
सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने अपने करियर में अब तक 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 39.33 की औसत और 167.70 की स्ट्राइक रेट से 2596 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: केएल राहुल के साथ रणजी में हो गया दर्दनाक हादसा, नहीं कर पाए ये बड़ा कारनामा, टूट गया फैंस का भी दिल
Tagged:
team india Suryakumar Yadav bcci Ind vs Eng