रोहित शर्मा के संन्यास लेने की दिन रात दुआ कर रहा है ये खूंखार ओपनर! तीनों फॉर्मेट में उनकी जगह खाने को है तैयार
Published - 03 Feb 2025, 05:52 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य के लिए एक मजबूत टीम बनाने का प्लान कर रही है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामौश है. वह कई द्विपक्षीय सीरीज से रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में नए सलामी बल्लेबाज को टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. अगर, हिटमैन टी20 के बाद टेस्ट और वनडे से संन्यास की घोषणा करते हैं तो ये युवा खिलाड़ी भारत के लिए पारी का आगाज करने का जिम्मा उठा सकता है. इस खिलाड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दिवानी है. आइए आपको बताते हैं उस होनहार खिलाड़ी के बारे में...
Rohit Sharma की कमी पूरी कर सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/pxBo3zmbCGRKDmdUr7oz.png)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए लंबे समय से पारी की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में काफी रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने आक्रामक शुरूआत भी दिलाई है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं. उन्होंने अपने आप को BGT में मध्य क्रम में भी ट्राई किया.
लेकिन, नाकामयाब रहे. ऐसे में खबरे हैं यह कि रोहित शर्मा आने वाले कुछ महीनों में खराब परफॉर्म के चलते वनडे और टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं. अगर, ऐसा देखने को मिलता है तो एक खिलाड़ी का लॉटरी लग सकती है. वह खिलाड़ी ओपनिंग में रोहित की कमी पूरी कर सकता है. उस खिलाड़ी का नाम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं जो विस्फोट शुरुआत दिलाने के जाने जाते हैं.
टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा सबसे तेज शतक
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में भारत को एक नायाब हीरा मिला. इस युवा खिलाड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए फैंस के दिलों में पर एक अमिट छाप छोड़ी है. आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में हुआ. उनका यह विकराल रूप जारी है.
अभिषेक शर्मा ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी20 में सबसे तेज शतक बना दिया. उन्होंने 37 गेंदों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ यह करिश्मा सिर्फ 35 गेंदों में किया था.
हिटमैन की तरह बड़े-बड़े छक्के लगाने का रखते हैं जिगरा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से उनका नाम हिटमैन पड़ गया. बता दें कि अभिषेक शर्मा भी उनसे पीछे नहीं हैं. इस युवा खिलाड़ी में कमाल की हिटिंग पॉवर करने की सक्षमा है. इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 पारी में सबसे ज्याजा छक्के जड़ने का करिश्मा कर चुके हैं. उन्होंने एक पारी में 13 छक्के लगाए. इससे पहले रोहित शर्मा 10 छक्के लगाकर पहले स्थान पर थे. अब इस मामले में अभिषेक ने हिटमैन को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आया अभिषेक शर्मा के बल्लेबाजी का तूफान, इतनी गेंदों पर शतक जड़ अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर