/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/yvAj6x64h9o7MOOJlHMt.png)
Team India: भारत के लिए साल 2024 बेहद खास रहा था। उस साल भारत ने पहले साउथ अफ्रीका को टी20आई वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शिकस्त दी थी और इसके बाद अफ्रीका दौरे पर भारत ने 4 मैच की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था, लेकिन अब साउथ अफ्रीका को भारत का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए फैंस बेताब बैठे हैं क्योंकि अफ्रीका टीम इंडिया (Team India) को भारत में कड़ी टक्कर देती रही है, जिसके बाद भारत के लिए यह सीरीज जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है।
शुभमन बन सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया (Team India) की मुख्य चयन समिति शुभमन गिल को भारत के अगले कप्तान के तौर पर अभी से तैयार करना शुरू कर दिया है। फिलहाल गिल को वनडे फॉर्मेट के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें पहले श्रीलंका दौरे पर उप कप्तान और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया है.
लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। गिल को इससे पहले टीम इंडिया की टी20आई टीम की कमान सौंपी गई थी, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था, जबकि आईपीएल में भी गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हैं तो वहीं घरेलू टीम पंजाब के लिए भी वह कप्तानी कर चुके हैं।
अय्यर बनेंगे उप कप्तान!
श्रेयस अय्यर ने वनडे टीम में अपना स्थान नंबर चार के लिए करीब-करीब पक्का कर लिया है। वह इस नंबर पर टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी समय से काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
अय्यर के पास आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और घरेलू टीम मुंबई की कप्तानी करने का काफी बेहतर अनुभव है। अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली 2024 का खिताब जीता था, जबकि केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अय्यर की कप्तानी में जीता था, जिसके बाद उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
रोमांचक होगा अफ्रीका का भारत दौरा
प्रोटियाज टीम का नवंबर-दिसंबर 2025 में भारत का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20आई मैच की सीरीज खेली जाएगी। दो महीने लंबी चलने वाली इस सीरीज में दर्शकों को जमकर मजा आने वाला है। अफ्रीका और टीम इंडिया (Team India) के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज कब-कहां खेली जाएगी, इसको लेकर अभी तक कोई तारीख और वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले टेस्ट और उसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन हो सकता है और अंत में टी20 सीरीज से अफ्रीका इस दौरे को समाप्त कर सकती है।
Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम (ODI)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 विकेटकीपर, बस एक गलती करने का कर रहे हैं इंतजार
ये भी पढ़ें- जिसे 10 करोड़ देकर CSK ने अपनी टीम में किया शामिल, वही बना हार का कारण, अपनी ही टीम के खिलाफ लिये 3 विकेट