चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अक्षर-कुलदीप नहीं बल्कि इस मिस्ट्री स्पिनर की होगी एंट्री, विजय हज़ारे में गेंद से मचा चुका है हाहाकार
Published - 10 Jan 2025, 05:36 AM

Table of Contents
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट गई है। अगले महीने से पाकिस्तान और दुबई में मार्की टूर्नामेंट खेला जाएगा। 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपनी टीम का ऐलान कर देगी। लेकिन इससे पहले टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। चयनकर्ताओं ने मिस्ट्री स्पिनर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम (Team India) में शामिल करने का फैसला किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में होगी मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 19 फरवरी से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी बोर्ड रविवार को अपनी टीमों की घोषणा करेंगे। इस बीच भारतीय टीम (Team India) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में 33 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री होने वाली है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में गेंद से कोहराम मचा इस खिलाड़ी ने अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की है।
🚨 VARUN CHAKRAVARTHY IN CHAMPIONS TROPHY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 9, 2025
- Varun Chakravarthy is closer to a spot in Team India for the Champions Trophy 2025. (Express Sports). pic.twitter.com/Y8YWe6ENsO
विजय हज़ारे ट्रॉफी में मचाया हाहाकार
हम जिस मिस्ट्री स्पिनर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती हैं। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह देना चाहते हैं। 33 वर्षीय गेंदबाज ने घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में धारदार गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया। इस बीच टूर्नामेंट के दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 ओवर में 52 रन लुटाकर 5 विकेट झटकी। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। छह मुकाबलों में वह 6 मैचों में 18 विकेट हासिल कर चुके हैं।
वनडे में नहीं किया है डेब्यू
साल दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी थी। चार मुकाबलों में उनके हाथ 12 विकेट लगी थी। इस दौरान एक मैच में वह पांच विकेट झटकने में भी कामयाब रहे थे। 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए वह 19 विकेट ले चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन अगर उनके लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो 23 मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती ने 59 विकेट लिए हैं, जिसमें से चार मैच में उनके हाथ पांच-पांच विकेट लगी।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए ये 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम तय! रोहित शर्मा की जगह गिल को मिली कमान
Tagged:
Champions trophy 2025 team india kl rahul varun chakravarthy