नीतीश-सुंदर-सूर्या बाहर, तो अक्षर-कुलदीप की वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन 4 की सरप्राइज एंट्री

Published - 09 Jan 2025, 11:13 AM

Aakash Chopra CT 202h5 Team

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जाएगी। भारत को छोड़ सभी टीमें अपने मुकाबला पाकिस्तान में खेलेगी। जबकि भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिंल ने इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 देशों को निर्देश दिए हैं कि वह 12 जनवरी से पहले अपने 15 सदस्यीय खिलाड़ी की घोषणा करें।

ऐसे में रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई 12 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकता है। टूर्नामेंट की टीम की घोषणा से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं, लेकिन भारत के एक खिलाड़ी ने अपनी टीम से कप्तान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो वहीं उन्होंने अपनी टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह नहीं दी है।

कप्तान को किया बाहर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने संभावित 15 सदस्यीय टीम का चयन किया, लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने अपने स्क्वाड में भारतीय टीम के टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी को काफी प्रभावित करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में संघर्ष करते हुए अर्धशतक ठोकने वाले ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी आकाश चोपड़ा ने इस मेगा इवेंट के लिए चुना है। शिवम दुबे को भी आकाश ने अपने स्क्वाड से बाहर कर दिया है।

इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर 15 संभावित खिलाड़ियों (Champions Trophy 2025) की लिस्ट जारी की है, इस टूर्नामेंट के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को अपना कप्तान बनाया है तो रोहित के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल को मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारियां खेलने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आकाश चोपड़ा ने बतौर बैकअप ओपनर टीम में शामिल किया है।

जबकि मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है। हालांकि, पंत और केएल को शामिल करने के बाद आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर की भूमिका पंत संभालते नजर आएंगे या फिर केएल राहुल।

4 तेज गेंदबाजों का किया चयन

भारत के लिए खेल चुके आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह समेत चार तेज गेंदबाजों को स्क्वाड में शामिल करके सभी को हैरानी में डाल दिया है। लेकिन उनका हैरानी भरा फैसला यह रहा कि उन्होंने स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में सिर्फ कुलदीप यादव को चुना था।

उनका यह फैसला काफी हैरानी वाला था। चोपड़ा ने ना ही रवि बिश्नोई और ना ही युजवेंद्र चहल को अपने दल में स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज शामिल किया है। इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज ने हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चयन किया है। उन्होंने अपने स्क्वाड में नीतीश कुमार रेड्डी को जगह नहीं दी।

आकाश चोपड़ा का Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- रणजी खेलने लायक भी नहीं बचा ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन रोहित-कोहली समझते थे टीम इंडिया का अगला सचिन

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया फाइनल! अर्शदीप-मयंक-साई सुदर्शन का डेब्यू

Tagged:

team india ICC Champions Trophy Suryakumar Yadav Nitish Kumar Reddy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.