चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 19 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 12 जनवरी तक सभी टीमों का ऐलान हो जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का खुलासा हो गया है। तो आइए जानते हैं इसमें किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा होगा भारत का टॉप ऑर्डर
फरवरी 2025 में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने वाली है। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ उसके अभिया का आगाज होगा। आईसीसी के आदेश के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 12 जनवरी को टीम इंडिया की घोषणा करेगा। लेकिन इससे पहले टीम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खूंखार बल्लेबाज की टीम में वापसी होने वाली है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर का टीम में चयन किया जाएगा।
🚨 THE TOP ORDER OF TEAM INDIA IN CHAMPIONS TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2025
- Rohit, Gill, Kohli & Iyer in the Top order for India. [Express Sports] pic.twitter.com/o6N5zWvmMN
ये खिलाड़ी भी आएंगे नजर
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नजर आएंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किंग कोहली को भेजा जा सकता है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। पांच मैच की पांच पारियों में 30 वर्षीय बल्लेबाज ने दो शतक की बदौलत 325 की औसत 325 रन बनाए।
इस खिलाड़ी को मिल भी मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से खबरें आ रही है कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चयन हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया, जिसके बाद से ही उनके वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने की रिपोर्ट मिल रही है। हालांकि, शुभमन गिल की मौजूदगी में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।