इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के लिए टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सभी 10 टीमों ने रिटेंशन सूची जारी करके पहला कदम उठाया है। फ्रेंचाईजियों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए पानी की तरह पैसे बहाए हैं। विराट कोहली, हेनरिक क्लासेन समेत कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है। इस बीच एक फ्रेंचाइजी ने 25 बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी पर 21 करोड़ लूटा दिए। टीम के इस फैसले से क्रिकेट प्रशंसक भी काफी हैरान हैं।
इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने लुटाए 21 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए दिल खोलकर खर्चा किया है। टीम ने रिटेंशन के लिए 51 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं, जिसके बाद उसके पर्स में 69 करोड़ रुपए ही बचे हैं। केएल राहुल को ड्रॉप कर फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी पर भरोसा जताया है। इस बीच टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी पर 21 करोड़ रुपए लूटा दिए हैं जो आईपीएल में 25 बार डक आउट हुआ है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं।
25 बार हुआ है 0 पर आउट
आईपीएल 2023 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपए की रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था। इसके बाद उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी खेल टीम को कई हारी हुई बाजी जिताई। भले ही एलएसजी अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन निकोलस पूरन ने निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मुकाबलों की 14 पारियों में 499 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 62.37 और स्ट्राइक रेट 178,21 का रहा। यही वजह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिटेन करने के लिए 21 करोड़ खर्च कर दिए।
संभाल सकता है टीम की कमान
निकलोस पूरन रिटेंशन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली पसंद थी। संजीव गोयनका ने उन्हें केएल राहुल को नजरअंदाज कर विंडीज टीम के इस खूंखार खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल सकते हैं। आईपीएल के मंच पर बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। लिहाजा, अब फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान की भूमिका में भी आजमाना चाहेगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि निकोलस पूरन ने 76 टेस्ट मुकाबलों की 73 पारियों में 1769 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम नौ अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होंगे Jasprit Bumrah, 54 मैचों में 229 विकेट लेने वाले की अचानक एंट्री
यह भी पढ़ें: CSK ने इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज पर फोड़ी अपनी किस्मत, अपने दम पर IPL जिताने का रखते हैं दम