Rishabh Pant को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियां करेंगी तिजोरी खाली, आकाश चोपड़ा ने बताया कितने तक की लगेगी बोली

Rishabh Pant: क्रिकेट फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आने वाला है। रिटेन्शन लिस्ट के सामने आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। फ्रेंचाइजी 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक अपनी रिटेंशन सूची जारी करेंगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant (5)

Rishabh Pant: क्रिकेट फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आने वाला है। रिटेन्शन लिस्ट के सामने आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी सूची जारी करेंगी। वैसे तो कुछ टीमों द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज करने का फैसला कर रही है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें लेकर बड़ी भविष्यवाणी की और दावा किया कि मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को खरीदने के लिए 30 करोड़ों तक की बोली लग सकती है। 

ऑक्शन में उतरेंगे ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत को खरीदने के लिए खाली होगी तिजोरियां

बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीम में कई बदलाव किए हैं। इसकी शुरुआत फ्रेंचाइजी द्वारा कोच रिकी पोंटिंग को उनके पद से बर्खास्त करने से हुई। डीसी टीम मैनेजमेंट के इन फैसलों से ऋषभ पंत बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसलिए टीम मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उरत सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले की पुष्टि की है। 

ऋषभ पंत को खरीदने के लिए खाली होगी तिजोरियां

ऋषभ पंत को खरीदने के लिए खाली होगी तिजोरियां

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के मुद्दे पर बातचीत करते हुए बताया कि वह मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। पूर्व कहा कि, 

“ऐसा सुनने में आ रहा है कि ऋषभ पंत नीलामी में उपलब्ध हो सकते हैं. वह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि उनका टी20 में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, आईपीएल में सिर्फ एक ब्रेकथ्रू सीजन रहा है और इसके अलावा उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. अगर उनका नाम नीलामी में आता है तो मैं लिखकर दे सकता हूं कि बैंक टूट जाएगा।”

ये टीमें लगा सकती है दांव 

ये टीमें लगा सकती है दांव

आकाश चोपड़ा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ऋषभ पंत को खरीदने में दिलचस्पी ले सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि, 

“आरसीबी को एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज और शायद एक कप्तान की जरूरत है. पंजाब को उनकी जरूरत होगी क्योंकि उनके पास कोई नहीं होगा. दिल्ली को उनकी वापसी की जरूरत होगी. दिल्ली के पास आरटीएम कार्ड उपलब्ध होगा. केकेआर को भी उनकी जरूरत है. सीएसके की बात करें तो उन्हें भी उनकी जरूरत होगी. अगर ईशान किशन बाहर हो जाते हैं तो मुंबई को भी उनकी जरूरत होगी. लखनऊ सुपर जाएंट्स को भी उनकी जरूरत होगी, भले ही वे निकोलस पूरन को रिटेन कर लें. राजस्थान को छोड़कर बाकी सभी टीमों को उनकी जरूरत होगी. कुल मिलाकर ऋषभ पंत को बहुत सारा पैसा मिलेगा. वह 25-30 करोड़ रुपये में जा सकते हैं.”

गौरतलब है कि ऋषभ पंत भारतीय के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से टीम में अपनी जगह पक्की की है। ऐसे में अगर वह नीलामी में आते हैं तो सभी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी लेंगी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरा इन 3 खिलाड़ियों के करियर का होगा आखिरी टूर, फिर मजबूरन Team India से करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में प्रीति जिंटा की होगी Mumbai Indians के इन 3 खिलाड़ियों पर बुरी नजर, अपना बनाने के लिए पैसों में तोल देंगी मालकिन

aakash chopra rishabh pant Delhi Capitals IPL 2025