Tom latham बने भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कीवी कप्तान, जीत के बाद भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, इन 2 को दिया श्रेय

Tom Latham: ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद कीवी कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) काफी गदगद  नजर आए। टीम इंडिया के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Tom Latham, Mitchell Santner, Ind vs nz,

Tom Latham: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टीम इंडिया को 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-0 से गंवा दी। नतीजतन, कीवी टीम ने 12 साल बाद घर में कोई सीरीज नहीं हारने के भारत के किले को भेद्य  दिया। टीम इंडिया 12 साल बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है।

इतने शानदार प्रदर्शन का इनाम न्यूजीलैंड की टीम को जाता है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद कीवी कप्तान टॉम लैथम काफी गदगद  नजर आए। टीम इंडिया के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद टॉम लैथम ने दिया बयान

 Tom Latham, Mitchell Santner, Ind vs nz,

टॉम लैथम (Tom Latham) ने भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का श्रेय मिचेल सैंटनर को दिया। आपको बता दें कि स्पिनर ने कुल 13 विकेट लिए। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया को काफी परेशानी हुई। इस वजह से कीवी कप्तान ने इसका श्रेय उन्हें दिया।

लैथम ने जीत का श्रेय मिचेल सैंटनर  को दिया

 Tom Latham, Mitchell Santner, Ind vs nz,

टॉम लैथम ने (Tom Latham)कहा - जीतना वाकई खास है। पूरी टीम ने कोशिश की और सभी ने मिलकर काम किया। मिच मिचेल सैंटनर का जिक्र करना होगा। वह शानदार थे। वह लंबे समय से ग्रुप में हैं और आखिरकार उन्हें मौका मिला और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की - उसका श्रेय उन्हें जाता है।

ग्लेन फिलिप्स के बारे में बात करते हुए टॉम लैथम (Tom Latham) ने कहा - आज सुबह जीपी (ग्लेन फिलिप्स) ने जिस तरह से खेला वह वाकई महत्वपूर्ण था। हम जानते थे कि भारत शानदार प्रदर्शन करेगा। हमें नहीं पता था कि वे इतना शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन हम बीच के सत्र में सफलता हासिल करने में सफल रहे। आखिरी दो विकेट लेने में काफी समय लगा लेकिन जब टिम ने कैच लिया तो हम वाकई खुश थे।

टॉम लैथम ने खेली शानदार पारी

आपको बता दें कि दूसरे मैच में टॉम लैथम (Tom Latham) ने बेहद शानदार पारी खेली। उन्होंने दूसरी पारी में 86 रन बनाए, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 255 रन बनाने में सफल रहा। साथ ही महान टीम ने पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की थी, जिसकी वजह से भारत को तीसरे दिन 362 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करने के लिए भारत को काफी पसीना बहाना पड़ा।

12 साल बाद घर में हारी टीम इंडिया

अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो टॉम लैथम (Tom Latham)ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए। इसके जवाब में भारत महज 156 रन पर ऑलआउट हो गया, जिसके बाद मेहमानों को 107 रनों की बढ़त मिली। फिर दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाए। साथ ही उन्होंने भारत को 362 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को हासिल करने में टीम इंडिया एक बार फिर नतमस्तक हो गई। परिणामस्वरूप पूरी टीम 227 रन पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 12 साल बाद भारत को उसके घर में 132 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़िए: Virat Kohli को लेकर ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा, टेस्ट में खराब फॉर्म पर उठाए सवाल, कही ऐसी बात'

 

tom latham IND vs NZ Mitchell Santner