Virat Kohli: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद खराब खेल दिखाया है। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। एक बार फिर इस मैच में भारत की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी वजह से कीवी टीम 12 साल पुराना अभेद किला जीतने के लिए तैयार है। इस खराब बल्लेबाजी की वजह लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी हैं। खराब प्रदर्शन के लिए विराट कोहली भी जिम्मेदार हैं। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उन पर एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है।
Virat Kohli पर आकाश चोपड़ा का बयान
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में भी उनके बल्ले से कुछ ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला था। तब उन्होंने 70 रनों की पारी जरूर खेली थी। लेकिन पहली पारी में वह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में जब कोहली पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने का सुझाव दिया।
ऋषभ पंत को पहले भेजने की दी सलाह
आकाश चोपड़ा का यह भी मानना था कि ऋषभ पंत के आने से लेफ्ट और राइट का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आकाश चोपड़ा ने कहा- पिच पर काफी टर्न है, ऐसे में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन काम कर सकता है। अगर लेफ्टी का विकेट गिरता है तो मैं ऋषभ पंत को विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले भेजूंगा
टीम इंडिया की बल्लेबाजी लगातार तीसरी बार फ्लॉप
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन टीम इंडिया को 362 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इस लक्ष्य को बनाने में मेजबान की हालत खराब हो गई। भारत के बड़े नाम वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) , ऋषभ पंत कीवी टीम के सामने फ्लॉप रहे। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर सभी फ्लॉप रहे।
खास बात यह है कि यह लगातार तीसरा मौका है जब कीवी टीम ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मात दी है। मालूम हो कि पहले मैच में भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया था, फिर दूसरे मैच की पहली पारी में भारत ने 156 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी इसी तरह का हाल देखने को मिला।