इन 3 खिलाड़ियों को BGT सीरीज से बाहर कर Rohit Sharma ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में अकेले फतेह करने का रखते हैं दम

Published - 26 Oct 2024, 06:58 AM

Axar Patel,  Mohammed Shami,  Shardul Thakur, Rohit Sharma,  Team India , BGT 2024-25

Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में BCCI ने 18 खिलाड़ियों को जगह दी है। वही 3 खिलाड़ियों को रिजर्व में चुना गया है। यानी कुल 21 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। लेकिन इस दौरान भारतीय टीम में तीन ऐसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुश्किल वक्त में भारत के लिए ढाल बन सकते थे।

क्योंकि उन्होंने पहले भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के स्क्वाड में उन्हें नदारद रखा गया है। अब ये खिलाड़ी कौन है और शामिल न करके क्या गंभीर और रोहित ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है? आइए आपको इस बारे में बताते हैं

Rohit Sharma ने टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

अक्षर पटेल

 Axar Patel, Mohammed Shami, Shardul Thakur, Rohit Sharma, Team India , BGT 2024-25

अक्षर पटेल ने पिछले कुछ सालों में एक शानदार मैच विनर के तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। खास तौर पर बल्लेबाजी में उन्होंने कई बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के लिए संकट मोचक पारी खेली है। लेकिन बीसीसीआई ने बॉर्डर ट्रॉफी के मुश्किल दौरे के लिए अक्षर पटेल को नहीं चुना है, जबकि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी चरमराती नजर आई थी। ऐसे में पटेल का चयन न करना एक बड़ा जोखिम है, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में चार अर्धशतकों के साथ 646 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 55 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी

 Axar Patel, Mohammed Shami, Shardul Thakur, Rohit Sharma, Team India , BGT 2024-25

मोहम्मद शमी में क्या कर सकते हैं। इस बारे में सभी जानते हैं। उनकी सीम बॉलिंग और अनुभव ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता था। लेकिन उन्हें बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना। बीसीसीआई ने उन्हें न चुनने का कोई कारण नहीं बताया। क्योंकि शमी पिछले काफी समय से चोटिल हैं। हालांकि वो इस समय पूरी स्ट्रेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।

लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो मैच फिट हैं या नहीं। ऐसे में शमी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम नहीं होना अपने आप में बड़ा झटका है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 मैच खेले हैं और 3 विकेट की इकॉनमी से 31 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 फाइफर हैं

शार्दुल ठाकुर

 Axar Patel, Mohammed Shami, Shardul Thakur, Rohit Sharma, Team India , BGT 2024-25

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने जीत दर्ज की थी। इस जीत में शार्दुल ठाकुर का भी अहम योगदान था। क्योंकि ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रहा था।

शार्दुल ने गाबा में खेले गए टेस्ट में बल्ले से 67 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 7 विकेट भी लिए थे, जो अपने आप में शानदार प्रदर्शन है। ऐसे में इस बार शार्दुल की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जरूर भारत की टीम में नहीं चुना गया है।

ये भी पढ़िए: Rohit Sharma का सबसे बड़ा हथियार हुआ बेकार, इस खिलाड़ी के जिम्मे कर दी जाएगी पुणे टेस्ट की हार

Tagged:

team india Rohit Sharma axar patel Mohammed Shami Shardul Thakur BGT 2024-25
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर