टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद टीम इंडिया के WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने का खतरा मंडराने लगा है. भारत को इंग्लैंड में फाइनल मैच खेला है तो वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट को जीतना होगा.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कम से कम 3 मैच जीतने होंगे तब कहीं जाकर भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा हो पाएगा. लेकिन, खबर यह कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो सकते हैं.
क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से Jasprit Bumrah हो सकते हैं बाहर ?
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में एक हैं. उनका टीम में होना भारत को मजबूती प्रधान करता है. लेकिन, उनके बाहर होने से भारतीय टीम का बॉलिंग युनिट काफी बौना और कमजोर नजर आता है. वहीं भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर सबकी निगाहें रहने वाली है. लेकिन, बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि क्या जस्सी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिस कर सकते हैं ? लेकिन, इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, तीसरे टेस्ट से बाहर होने के पीछे वर्क लॉड मैनेज का हवाला दिया जा रहा है. क्या ऐसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी देखने को मिलेगा या फिर बुमराह पांचों टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. यह अपने आप में एक अहम सवाल रहने वाला है.
54 मैचों में 229 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को मिल सकता है चांस
हर भारतीय चाहेगा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया में सभी टेस्ट मैच खेले. लेकिन, अगर किसी दुर्भाग्यपूर्ण कारण से बाहर होते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. शमी को विदेशों में गेंदबाजी करने का पूरा अनुभव हैं. टेस्ट प्रारूप के लिए बेस्ट गेंदबाज माने जाते हैं.
मोहम्मद शमी भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कमाल की बॉलिंग करते हुए 122 पारियों में 229 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं. शमी 12 बार 4 और 6 बार 5 विकेट हाल लेने का करिश्मा कर चुके हैं. उनके इन आकंड़ो देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह बुमराह के बाहर होने पर टीम इंडिया को उनकी कमी नहीं खलने देंगे.