सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अपने करियर का पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था। उस मुकाबलों में उन्होंने 150 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम का अगला सुपर स्टार कहा जाने लगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पारी के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए सरफराज खान की टीम में एंट्री हुई।
कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के सभी मुकाबलों मे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका देकर टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। लेकिन सरफराज की कमजोर कड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए परशानी खड़ी सकती है। आइए, आपको बताते हैं उनकी तीन ऐसी कमजोरी के बारे में, जिससे उनके लिए रन बनाना बेहद मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ेंः इस विदेशी खिलाड़ी पर RTM का इस्तेमाल करेगी CSK, आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ही कर लिया तय
तेज गेंदबाजों के खिलाफ डिफेंसिव माइंडसेट
स्पिन के खिलाफ सरफराज खान जितने सहज दिखाई देते हैं, उतने तेज गेंदबाजों के आगे वह दम तोड़ देते हैं। बेंगलुरु टेस्ट में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। 150 रन पूरे करने के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड ने नई गेंद का इस्तेमाल किया, सरफराज खान अपनी लय खो बैठे। टिम साउदी की तेज तर्रार गेंदों ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया था। ऑस्ट्रेलिया के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन पेस अटैक है, जिनसे सामने सरफराज की ये कमजोरी टीम के लिए भारी पड़ सकती है।
पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे सरफराज खान
ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज खेलना युवा खिलाड़ियों का जितना बड़ा सपना होता है, उतना ही इन खिलाड़ियों पर दवाब भी अधिक रहता है। सरफराज खान ने भारत के लिए घरेलू धरती पर टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वह पहली पार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। जिसका दवाब उनपर सबसे ज्यादा रहने वाला है।
खराब फिटनेस
सरफराज खान अपनी फिटनेसल को लेकर हमेशा से ही आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। घरेलू क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेलने के बाद भी उनकी फिटनेस टीम के लिए समस्या खड़ी करती रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। सरफराज ज्यादातर शॉट लेग पर फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं। उन्हें फील्डिंग के लिए ऐसे पॉइंट्स पर कम ही खड़ा किया जाता है, जहां गेद ज्यादा जाए। उनकी फील्डिंग बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।