1. शार्दुल ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के आगामी सीजन से पहले घाकत ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर रिटेन नहीं किया. उन्हें 18वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया है. उनकी जगह फ्रेंचाइंजी ने ऑल राउंडर के रूप में शिवम दुबे को रिटेन किया है. लेकिन, ठाकुर पर भरोसा नहीं दिखाना फैंस की समझ से परे हैं. क्योंकि, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच खेले हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर कापी मैच जीताए हैं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पिछले साल शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
2. मिचेल सैंटनर
इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज मिचेल सैंटनर का है जो इन दिनों भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने पुणे टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की. सैंटनर ने 13 विकेट लेकर टीम इंडिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उनकी इस जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 के लिए रिटेन कर लेना चाहिए था. क्योंकि उन्होंने आईपीएल में 6.92 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की है जो काफी मायने रखती है. बता दें कि आईपीएल 2022 की नीलामी में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था.