रिलीज करने के बाद KL Rahul को नहीं बख्श रहे संजीव गोयनका, सरेआम की जमकर बेइज्जती, बोले- ऐसों की जरूरत नहीं
Published - 01 Nov 2024, 05:38 AM

Table of Contents
KL Rahul: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। रिटेंशन से पहले इस बात की काफी चर्चा थी कि लखनऊ टीम केएल राहुल को रिलीज कर देगी। आख़िरकार बात सच निकली और लखनऊ की टीम ने राहुल को रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया। लखनऊ सुपर जाइंट्स यानी एलएसजी ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने फिर से केएल राहुल की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
संजीव गोयनका ने की KL Rahul की सरेआम बेइज्जती
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले तीन सीजन से लखनऊ टीम के कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे। लेकिन पिछले साल मैदान पर राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली। टीम के मालिक मैदान पर ही राहुल पर भड़कते नजर आए, जिसके चलते टीम में फूट की बात सामने आई थी। लेकिन बाद में दोनों को एक साथ देखा गया। वहीं अब लखनऊ ने राहुल को रिटेन नहीं किया। रिटेंशन के बाद संजीव गोयनका के बयान ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
लगाया यह गंभीर आरोप
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ''हम ऐसे खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखना चाहते थे, जिनकी मानसिकता मैच जीतने की हो और जो टीम को अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों से आगे रखे। हम यथासंभव जीतना चाहते हैं।" संजीव गोयनका ने यहां किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है।
लेकिन उनके व्यक्तिगत लक्ष्यों के बारे जो यह बयान है। वह केएल राहुल (KL Rahul) से ही जोड़कर देखा जा रहा है। मालूम हो कि राहुल पर पिछले कुछ सीजन से स्लो स्ट्राइक रेट स्ट्राइक और अपने माइलस्टोन के लिए खेलने का आरोप लगता रहा है। उन्होंने टीम के लिए रन जरूर बनाए हैं, लेकिन उनमें से फ्रेंचाइजी को ज्यादातर मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इन खिलाड़ियों को एलएसजी ने किया रिटेन
गोरतलब हो कि केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर एलएसजी द्वारा रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मयंक यादव कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि मोहसिन खान और आयुष बदोनी अनकैप्ड भारतीय हैं। टीम ने निकोलस पूरन पर 21 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि रवि बिश्नोई और मयंक ने 11-11 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मोहसिन और आयुष को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। केएल राहुल को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले ड्राफ्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा चुना गया था।
लखनऊ सुपर जाइंट्स द्वारा बरकरार रखे गए खिलाड़ी
निकोलस पूरन- 21 करोड़
रवि बिश्नोई- 11 करोड़
मयंक यादव- 11 करोड़
मोहसिन खान- 4 करोड़
आयुष बडोनी- 4 करोड़
Tagged:
Sanjiv Goenka LSG kl rahul IPL 2025