न्यूजीलैंड ने तीन मैचों (NZ vs ENG) की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से पटखनी देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद मेजबान टीम ने अपना दमखम दिखाया और बेन स्टोक्स एंड कंपनी के होश उड़ा दिए। हैमिल्टन के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की पारी 347 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड 143 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम (NZ vs ENG) ने 453 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 234 रनों पर ढेर हो गई।
मिचेल सैंटनर-टॉम लेथम ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (NZ vs ENG) को कप्तान टॉम लेथम और विल यंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। इस बीच मैथ्यू पॉट्स ने अड़चन डाली और विल यंग (42) का विकेट झटक उन्हें चलता किया। इसके बाद टॉम लेथम (63) भी पवेलीयन लौट गए।
इसके बाद किसी भी खिलाड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई और कीवी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, मिचेल सेंटनर (76) ने विलियम ओरूर्क और मैट हेनरी के साथ मिलकर क्रमशः 41 रन और 44 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स ने चार सफलताएं हासिल की। गस ऐटकिनसन के हाथ तीन विकेट लगी। ब्राइडन कार्से ने दो और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया।
143 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड
जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम (NZ vs ENG) की पहली पारी 143 रनों पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। जो रूट 32 रनों के साथ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा ओली पॉप ने 24 रन, बेन स्टोक्स ने 27 रन और जैक क्रोली ने 21 रन का योगदान दिया।
बेन डकेट 11 रन और जेकेब बेथल 12 रन बनाकर आउट हुए। पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रुक खाता तक नहीं खोल सके। ब्राइडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स और शोएब बशीर एक-एक रन बनाने में सफल हुए। न्यूजीलैंड के लिए मैटी हेनरी ने 4 विकेट झटकी। विलियम ओरूर्क और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट निकाली।
केन विलियमसन की बल्लेबाजी का आया तूफान
न्यूजीलैंड (NZ vs ENG) दूसरी पारी में 453 रन बनाने में सफल रही। केन विलियमसन की तूफ़ानी शतकीय पारी की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। उन्होंने 204 गेंदों में 20 चौकों और एक छक्के जड़ते हुए 156 रन बनाए। इस बीच विल यंग और डैरिल मिचेल ने 60-60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रचिन रवींद्र और टॉम ब्लंडल ने 44-44 रन का योगदान दिया।
मिचेल सेंटनर 49 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। टॉम लेथम के बल्ले से 19 रन निकले, जबकि ग्लेन फिलिप्स 3 रन और टिम साउदी 2 रन ही बना सके। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट ली। जेकब बेथल के हाथ 3 विकेट लगी। मैथ्यू पॉट्स, गस ऐटकिनसन और जो रूट ने एक-एक विकेट निकाली।
न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
658 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 234 रन ही बना सकी, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 423 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह कीवी टीम की सबसे बड़ी जीत है। जेकेब बेथल (76) और जो रूट (54) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन इन्हें अन्य किसी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल सका। हालांकि, इन दोनों के बीच इस दौरान 104 रनों की साझेदारी हुई। कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर ने सर्वाधिक चार विकेट झटकी। मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। विलियम ओरूर्क के हाथ एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होते ये 3 खिलाड़ी, तो बदल जाती पूरी कहानी, 5-0 से तय थी भारत की जीत!
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को 'प्राइमेट' कहने पर कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने मांगी माफी, तो इस दिग्गज ने कह दी ये बड़ी बात