WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत ने भारत को दी टेंशन, अब इन 2 टीमों के बीच फाइनल तय! जानिए क्या कहते हैं समीकरण
Published - 08 Dec 2024, 05:23 AM

Table of Contents
WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही है। जहां एक ओर दोनों टीमें एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 323 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लिश टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में काफी उलटफेर कर दिए हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी टीमें फाइनल में जाने की दावेदार हैं?
इंग्लैंड दर्ज की धमाकेदार जीत
इंग्लैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। 6 से 8 दिसंबर तक वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसमें कीवी टीम को 323 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इसी के साथ उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया है। इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बाद न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई।
न्यूजीलैंड हुई बाहर
अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (WTC Points Table) की बात करें तो IND vs ENG मैच का इस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, सिवाय न्यूजीलैंड के फाइनल की दौड़ से बाहर होने के। पहले स्थान पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम काबिज है। उसके खाते में इस समय 61.11 अंक प्रतिशत मौजूद हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका टीम का कब्जा है, जिसके पास 59.26 अंक है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सीजन की चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया 57.69 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान की मालिक है। चौथे पायदान पर श्रीलंका का राज है।
ये टीम हैं फाइनल में जगह बनाने की दावेदार
पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) के टॉप-4 पर काबिज चार टीमें ऐसी हैं जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में से कोई दो टीमें फाइनल के टिकट में अपना नाम लिखवा सकती है। अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच जीत लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, यदि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के तीन मैच गंवा देती है तो उसके हाथ से डब्ल्यूटीसी भी निकल जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को फाइनलिस्ट बनने के लिए पाकिस्तान टेस्ट सीरीज जीतनी होगी।
यहां देखिए WTC Points Table
Tagged:
indian cricket team WTC Points Table WTC Final NZ vs ENGऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर