WTC Points Table: अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, बढ़ी भारत की भी मुश्किलें, जानिए फाइनल के नए समीकरण

दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 233 रनों से रौंदने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने WTC Points Table को दिलचस्प बना दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद प्रोटियाज़ टीम ने भी फाइनल की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Points Table

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका (WTC Points Table) दिन-ब-दिन रोमांचक होती जा रही है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका फाइनल में जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, अब फाइनल में जाने की रेस में दक्षिण अफ्रीका का भी नाम जुड़ गया है।

श्रीलंका को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 233 रनों से रौंदने के बाद प्रोटियाज़ टीम ने WTC फाइनल के समीकरण को और भी दिलचस्प कर दिया है। इसके अलावा टीम अब फाइनल का टिकट पाने की प्रबल दावेदार बन गई है। तो आइए नजर डालते हैं WTC Points Table के हाल पर....

दक्षिण अफ्रीका की जीत ने WTC Points Table में मचाई खलबली 

Temba Bavuma

डरबन में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में मिली धमाकेदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में लंबी छलांग लगा ली है। इस भिड़ंत से पहले प्रोटियाज़ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए वो दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

दक्षिण अफ्रीका का अंक प्रतिशत 59.25 हो गया है, जो कि पहले 54.17 था। इसी के साथ टीम ने फाइनल में जाने की अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। WTC 2023-25 का फाइनलिस्ट बनने के लिए प्रोटियाज़ टीम को अपने शेष तीन टेस्ट मैच किसी भी कीमत में जीतने होगी। यदि टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उसके समीकरण में काफी बदलाव आ सकता है। 

भारत के लिए खड़ी हुई मुश्किलें 

दक्षिण अफ्रीका के WTC Points Table में दूसरे पायदान पर आ जाने की वजह से भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। दरअसल, इस समय टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है। यदि टीम इस श्रृंखला के अंतिम चार मैचों में से तीन जीतने और एक ड्रॉ करने में विफल रहती है, तो उसका फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

वहीं, अगर यह चारों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम हो जाते हैं तो वो फाइनल के लिए लगभग क्वालिफ़ाई कर लेगी। लेकिन भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर लेती है और दक्षिण अफ्रीका अपनी बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है तो कंगारू टीम को WTC फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ेगा। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। 

ये टीमें हो चुकी है बाहर 

भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी फाइनल का टिकट हासिल करने की दावेदार हैं। हालांकि, इन दोनों टीमों फाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं काफी कम है। श्रीलंका को फाइनलिस्ट बनना है तो उसको अपने बाकी तीन मैच जीतने होंगे। साथ ही टॉप-2 में पहुंचने की दुआ करनी होगी।

वहीं, बात की जाए न्यूजीलैंड की तो उसकी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका (WTC Points Table) में हालत कुछ खास नहीं है। उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम है। मालूम हो कि इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं। 

यह देखिए WTC Points Table 2023-25 का हाल

WTC POINTS TABLE 2023-25

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल तक के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान! जय शाह ने जाते-जाते इन 2 खिलाड़ियों पर लगाई मुहर

यह भी पढ़ें: 1.10 करोड़ में बिकने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की खुली पोल, पाकिस्तान के आगे 5 मिनट में टेके घुटने, बनाए सिर्फ इतने रन

SA vs SL WTC Point Table ind vs aus WTC Final