Hardik Pandya: रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद टीम इंडिया में निरंतर बदलाव देखने को मिल रहे हैं. चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौका दें रहे हैं. वहीं कप्तानी में सूर्यकुमार यादव का नाम निकर सामने आया. उन्हें टी20 में प्रमानेंट कप्तान बना दिया गया.
वहीं अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. जिसमें कप्तान कौन होगा? भारत की ओर से अभी स्थिति पूरी तरह से क्लियर नहीं है. क्या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है. या रोहित शर्मा कप्तानी से अपना हाथ खींच सकते हैं. सोशलमीडिया में ऐसे तमाम सवाल तैर रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में Hardik Pandya निभा सकते हैं यह किरदार ?
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद भारत को पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की भारत के स्क्वाड पर निगाहे टिकी है. लेकिन, उससे पहले फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि कि भारत का कप्तान कौन होगा?
हालांकि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान है. उन्हें वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा जा रहा है. बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें यह बड़ा जिम्मां सौंप सकती है. लेकिन, उनका डिप्टी यानी उपकप्तान कौन होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स का माने बोर्ड यह बड़ी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंप सकता है. क्योंकि, वह रोहित की गैर हाजिरी में कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. वह भारत के लिए टी20 प्रारूप में कैप्टेंसी कर चुके हैं.
भारत के पाकिस्तान जाने पर फंसा पेज
चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में खेली जाएगी. जिसमें 90 दिनों से भी कम का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले शेड्यूल सामने नहीं आया है. उसके पीछे वजह यह कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं हैं.
क्योंकि, वहां भारतीय टीम के लिए खतरा है. सुरक्षा की दृष्टी से भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलनेकी मांग कर रहा है, लेकिन एक पाकिस्तान है जो यह स्वीकार करने के लि तैयार ही नहीं. जल्द इस मामले पर आईसीसी अपना फैसला सुना सकती है. जिस पर भारत और पाकिस्तान को सहमत होना होगा.