टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 4 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) तक के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान-उपकप्तान की तस्वीर खुद बीसीसीआई ने साफ कर दी है। कुल 4 खिलाड़ियों के कंधे पर इसकी जिम्मेदारी रहने वाली है।

author-image
CAH Cricket
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है और इस सीरीज का नतीजा टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह को तय करता हुआ नजर आने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव होते दिखाई दे सकते हैं। साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) तक के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान-उपकप्तान का ऐलान हो सकता है और इन 4 खिलाड़ियों को भारत की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है…

यह भी पढ़िए- 3 कारण, जिसके चलते किसी और को नहीं सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली को बनाना चाहिए RCB का नया कप्तान

टेस्ट में रोहित के बाद कौन होगा कप्तान?

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें बनी हुई हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी ये सीरीज अहम है तो वहीं कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह भी ये सीरीज ही तय करेगी। रोहित शर्मा के बाद टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक के लिए टेस्ट में टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर ऋषभ पंत के कंधों पर सौंपी जा सकती है। 

वनडे में कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?

T20 World Cup 2026

वनडे क्रिकेट की बात करें तो साल 2025 में टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन पर रोहित की कप्तानी निर्भर करेगी। वनडे में भारत की कप्तानी की दावेदारी की बात करें तो रोहित के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी करने को मिल सकती है। इसी के साथ उपकप्तानी की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ये जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

टी20 में सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान

साल 2025 में टीम इंडिया को कई टी20 सीरीज केलनी है और इसके बाद साल 2026 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) भी होना है। इस टूर्नामेंट तक टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में बहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने इस साल एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है हर जगह विपक्षी टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है। इसी के साथ उपकप्तानी की बात करें तो वो शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पाकिस्तान के जीत की करनी होगी दुआ, पाकिस्तान के इतने मैच जीतते ही क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2026 shubman gill team india