3 कारण, जिसके चलते किसी और को नहीं सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली को बनाना चाहिए RCB का नया कप्तान

आरसीबी के लिए एक सबसे अहम सवाल ये होगा कि कौन होगा आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान…खबरों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ही एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए नजर...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Virat Kohli

आईपीएल 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन आरसीबी के लिए बड़ा ही बेहतरीन रहा। आरसीबी के टीम मैनेजमेंट ने बड़े ही शानदार तरीके से खिलाड़ियों को खरीदा है और आगागमी सीजन के लिए एक मजबूत स्क्वाड खड़ा किया है।

लेकिन इस बार आरसीबी के लिए एक सबसे अहम सवाल ये होगा कि कौन होगा आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान कौन होगा? खबरों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ही एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं, आइए जानते हैं कि किन कारणों के चलते उन्हें दोबार कप्तानी मिल सकती है…

यह भी पढ़िए- जाते-जाते टीम इंडिया को 6 कप्तान दे गए जय शाह, अब फ्यूचर में नहीं खलेगी रोहित शर्मा की कमी

विराट के अलावा कोई अच्छा विकल्प नहीं!

Virat Kohli

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की तरफ से एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों सामने आ रही हैं कि एक बार फिर से आरसीबी मैनेजमेंट विराट कोहली को कप्तानी सौंपने का मन बना रही है लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसका कारण ये भी है कि आरसीबी की टीम में ऐसा और कोई खिलाड़ी नजर भी नहीं आ रहा है जो टीम की कप्तानी कर सके। 

विराट कोहली का कप्तानी अनुभव

विराट कोहली (Virat Kohli) को आरसीबी के साथ साथ टीम इंडिया की कप्तानी का भी शानदार अनुभव है। आईपीएल में 143 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है। पिछले तीन सीजन से आरसीबी की कप्तानी कर रहे फॉफ डू प्लेसिस को इस बार टीम ने रिलीज कर दिया। जिसके चलते एक बार फिर कोहली को ही कप्तानी करने का मौका मिलता दिखाई दे रहा है। 

कप्तानी में निखरता है विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी मुश्किल हालातों में बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं उनकी मानसिकता अलग ही नजर आती है। इस बात को वो कई बार इंटरनेशनल लेवल पर दिखा भी चुके हैं। जब भी उनके ऊपर किसी भी तरह का दवाब होता है या उनके ऊपर सवाल खड़े होते हैं तो ऐसे में उनका प्रदर्शन और भी ज्यादा निखर कर सामने आता है। साल 2016 में उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान ही एक आईपीएल सीजन में 973 रन बनाए थे। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम फिक्स, रोहित-अश्विन को अंतिम अवसर, मयंक-अर्शदीप का पदार्पण

 

Royal Challengers Bangalore IPL 2025 Mega auction Virat Kohli