इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम फिक्स, रोहित-अश्विन को अंतिम अवसर, मयंक-अर्शदीप का पदार्पण

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।

इस सीरीज के बाद साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के साथ होने वाली ये सीरीज रोहित शर्मा और आर अश्विन के लिए आखिरी साबित हो सकती है तो वहीं मयंक यादव और अर्शदीप सिंह इस सीरीज में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं….

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,... इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे केन विलियमसन का फूटा गुस्सा, गेंदबाजों की लगा दी क्लास, सिर्फ इतनी गेंद में 284 रन बनाकर खेली ऐतिहासिक पा

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज

Team India

साल 2025, जून के महीने में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। भारत के लिए इंग्लैंड में होने वाली ये 5 टेस्ट मैचों की सीरीज काफी मुश्किल साबित होने वाली है। पिछली बार जब भारत इंग्लैंड के दौरे पर गया था तो 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड में जीत जरूर हासिल करना चाहेगी। 

रोहित-अश्विन के लिए आखिरी मौका

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ये सीरीज कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह को तय करेगा। कप्तान रोहित शर्मा अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और टीम इंडिया (Team India) को सीरीज गवानी पड़ती है तो इस स्तिथि में उनके लिए ये आखिरी सीरीज भी साबित हो सकती है। यही हाल आर अश्विन के लिए भी होगा, उनके लिए भी ये दौरा आखिरी साबित हो सकता है। 

कैसी होगी 15 सदस्ययी टीम इंडिया?

इस सीरीज कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकती है तो वहीं कई खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मयंक यादव इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है 15 सदस्ययी टीम इंडिया…

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडीक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- जाते-जाते टीम इंडिया को 6 कप्तान दे गए जय शाह, अब फ्यूचर में नहीं खलेगी रोहित शर्मा की कमी

 

team india Rohit Sharma Ind vs Eng