4,4,4,4,4,4,4,... इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे केन विलियमसन का फूटा गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंद में 284 रन बनाकर खेली ऐतिहासिक पारी

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं और इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बीते काफी...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Kane Williamson

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं और इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बीते काफी समय में विलियमसन (Kane Williamson) अपनी फॉर्म से जूझते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 284 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की थी। आइए आपको बताते हैं उनकी इस बेहतरीन पारी के बारे में…

यह भी पढ़िए- WTC Final की रेस में पड़ोसी देश ने की भारत की मुश्किलें कम, अब इस समीकरण से हर हाल में फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

केन विलियमसन की ऐतिहासिक पारी

Kane Williamson

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने देश के लिए क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली है। साल 2011 में प्लंकेट शील्ड खेलते हुए भी उन्होंने एक शानदार पारी खेली थी। वेलिंगटन और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के बीच खेले गए मुकाबले में विलियमसन नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की तरफ से खेल रहे थे। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन ने 400 गेंदों का सामना करते हुए 284 रन ठोंक डाले थे। 

विरोधी गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

Kane Williamson

अपनी इस पारी के दौरान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने पैर क्रीज पर टिका दिए जिसके बाद कोई भी गेंदबाज उनको आुट नहीं पाया। अपनी इस पारी के जौरान वो आकिर तक आउट नहीं हुए। केन विलियमसन की शानदार पारी के दम पर नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने इस मुकाबले में एक पारी और 230 रनों से जीत हासिल की थी। वेलिंगटन की टीम पहली पारी में 162 रन ही बना पाई तो वहीं दूसरी पारी में 216 रनों पर सिमट गई। 

इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे केन विलियमसन

फिलहाल की बात करें तो केन विलियमसन (Kane Williamson) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से खेल रहे हैं। तीन मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने पूरी तरह से दबदबा बनाया हुआ है और पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। केन विलियमसन का प्रदर्सन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है और वो फ्लॉप नजर आ रहे हैं। इसी के चलते दूसरे मैच में भी इंग्लैंड की टीम ने पकड़ मजबूत कर ली है। 

यह भी पढ़िए- जाते-जाते टीम इंडिया को 6 कप्तान दे गए जय शाह, अब फ्यूचर में नहीं खलेगी रोहित शर्मा की कमी

 

kane williamson NZ vs ENG New Zealand