भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) की राह अब लगातार मुश्किल होती नजर आ रही है। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है और मैच के तीसरे दिन ही खेल खत्म होता नजर आ रहा है।
ऐसे में अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बनानी है तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जीत के लिए दुआ करनी होगी। अगर पाकिस्तान कुछ मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो भारत WTC फाइनल में जगह पक्की हो सकती है…
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम फिक्स, रोहित-अश्विन को अंतिम अवसर, मयंक-अर्शदीप का पदार्पण
WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत
टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की करनी है तो इसके लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कोई भी मैच नहीं हारना है। लेकिन एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार नजर आने लगी है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही नतीजा सामने आने की अुम्मीद नजर आ रही है। जिसके बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा। इसके लिए फिर टीम इंडिया को पाकिस्तान की जीत की दुआ करना होगी।
पाकिस्तान की जीत पर निर्भर करेगा भारत
पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर पाकिस्तानी टीम इस दौरे पर पर दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका की दावेदारी मुश्किल में पड़ जाएगी। इसी के साथ भारत के लिए फाइनल का सफर थोड़ा आसान हो जाएगा।
फाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका
भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका 4 टीमें हैं जो कि इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में बनी हुई हैं। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सीरीज में 4-0 से नहीं जीतती है तो फाइनल तक की राह उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगी। इसके बाद अब टीम इंडिया को बाकि टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। श्रीलंका के साथ होने वाली ऑस्ट्रेलिया की सीरीज भी टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम साबित होगी।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 3 कारण, जिसके चलते किसी और को नहीं सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली को बनाना चाहिए RCB का नया कप्तान