चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीसरी बार नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पंत समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर! अब इन 15 के साथ दुबई पहुंचे रोहित

Published - 17 Feb 2025, 07:46 AM

New 15-member team announced for the third time for Champions Trophy 2025 Pant are may out

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। 19 फरवरी को पाकिस्तान टीम पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी, जिसका गवाह कराची क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। जबकि 20 फरवरी को टीम इंडिया अपने अभियान का पहला मैच खेलेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस भिड़ंत में बांग्लादेश को टक्कर देगी। लेकिन इससे पहले उम्मीद की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई तीसरी बार टीम की घोषणा कर सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होगा तीसरी बार नई टीम इंडिया का ऐलान?

Team India odi

भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में जुट गई है। 20 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी की बांग्लादेश से भिड़ंत होगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया। हालांकि, इस दौरान टीम के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए, जिसकी वजह से टीम और फैंस की टेंशन बढ़ गई है। बल्लेबाजी करते हुए उनके घुटने पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद फिजियों को मैदान पर बुलाया गया और उनकी जांच हुई। फिलहाल उनकी चोट कितनी गंभीर है इस पर अभी तक को ऑफिशियल जानकारी नहीं हैं। उनसे पहले यशस्वी जायसवाल को भी 15 सदस्यीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

घुटने पर गेंद लगने के बाद ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, चेकअप के कुछ देर बाद ही वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गए थे। लेकिन उनकी यह इंजरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की मुश्किलों बढ़ा सकी है। दरअसल, उनके घुटने में वही चोट लगी है जो दुर्घटना में लगी थी। ऐसे में अब अगर उन्हें चोट की वजह से जूझना पड़ता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है। उनकी जगह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

गौतम गंभीर दे रहे हैं मौका

गौतम गंभीर ने जब से भारतीय हेड कोच की गद्दी संभाली है तब से वह ध्रुव जुरेल को टीम में मौका दे रहे हैं। उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का भी हिस्सा बनाया गया था। इसलिए अब ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले इंजर्ड हो गए हैं। उन्हें टूर्नामेंट के लिए रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना गया था। लेकिन अब उनका भी उपलब्ध रह पाना मुश्किल लग रहा है। वह भी टीम से बाहर हो सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

रिजर्व प्लेयर: मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: 1 मैच और 3 गेंदों में धोनी के इस लाडले को टीम इंडिया से किया गया बाहर, IPL में मौके को भी रहा है तरस

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान या न्यूज़ीलैंड नहीं, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में इस कमजोर टीम से खतरा, 6 साल पहले बाल-बाल बची थी लाज

Tagged:

Champions trophy 2025 rishabh pant Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.