रोहित-गंभीर की इस मनमानी की कीमत चैंपियंस ट्रॉफी से पड़ेगी चुकानी, बुरा सपना साबित होगा दुबई का मैदान

Published - 16 Feb 2025, 07:42 AM

Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma, Gautam Gambhir

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी अब से बस तीन दिन बाद शुरू होने जा रही है। पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का टूर्नामेंट 2 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से शुरू होगा। लेकिन पहले मैच से पहले कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इस फैसले की वजह से भारत टूर्नामेंट हार सकता है। क्या है यह फैसला, आइए आपको बताते हैं

Champions Trophy 2025 में एक साथ 5 स्पिनरों को मौका देना समझ से परे

IND vs AFG CT 2025

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पांच स्पिनरों को मौका दिया, जिसमें तीन प्रॉपर ऑलराउंडर स्पिनर हैं। 2 मुख्य स्पिनर हैं। ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने मुख्य स्पिनर के तौर पर जगह बनाई है। अब यह बात समझ से परे है कि कप्तान और कोच ने भारतीय टीम में एक साथ पांच स्पिनरों को मौका क्यों दिया।

इस समय दुबई की पिच पर स्पिनर ज्यादा प्रभावी नहीं

ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम भले ही प्लेइंग इलेवन में अधिकतम तीन स्पिनरों को शामिल कर सकती है, लेकिन पांच स्पिनरों को मौका देना समझदारी भरा फैसला नहीं है। इसके अलावा भारत को अपने मैच दुबई में खेलने हैं। दुबई में हुए हालिया मैचों में देखा गया कि स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिल रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए पांच स्पिनरों को मौका देकर बीसीसीआई कोई बड़ी गलतीकर दि है।

एक तेज गेंदबाज को मौका दिया जाना चाहिए

पांच स्पिनरों को एक साथ मौका देने की जगह बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए टीम इंडिया में किसी अनुभवी गेंदबाज को शामिल कर सकती थी। क्योंकि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया में नहीं खेल रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी चोट के बाद अभी तक अपनी फॉर्म में नहीं लौटे हैं।
ऐसे में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप और हर्षित राणा पर ज्यादा भरोसा दिखाया गया है। यही वजह है कि पांच स्पिनरों में से बीसीसीआई को 3 या 4 को मौका देना चाहिए था। साथ ही उन्हें एक तेज गेंदबाज को मौका देकर आजमाना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4,4...... 467 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Tagged:

Champions trophy 2025 Gautam Gambhir Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.