"ये तो सबसे बड़े CHOKER निकले...." MI के खिलाफ हार के बाद RR के लिए बंद हुए प्लेऑफ़ के दरवाजे, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई खिल्ली
Published - 01 May 2025, 05:40 PM

Table of Contents
RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन राजस्थान रॉयल्स और उसके प्रशंसकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। जीत दर्ज करने के लिए रियान पराग की अगुवाई वाली टीम काफी संघर्ष करती नजर आई। वीरवार को घर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच (RR vs MI) में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई और उसे सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ा।
मुंबई के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 50वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस (RR vs MI) से भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर रियान पराग ने गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया और 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 218 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा कर दिया। रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तूफ़ानी पारी के बूते एमआई यह टारगेट सेट कर पाई।
MI ने सेट हासिल किया बड़ा स्कोर
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस (RR vs MI) को रोहित शर्मा और रयान रिकलटन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 116 रन बनाए। लेकिन 11.5 ओवर में महीश थीक्षणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने की वजह से रयान रिकलटन को पवेलीयन लौटना पड़ा। उन्होंने 38 गेंदों में 61 रन बनाए। अगले ओवर में रोहित शर्मा ने भी अपना विकेट गंवा दिया और उनकी तूफ़ानी पारी का 53 रनों पर अंत हुआ। हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव 23 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे। इस दौरान दोनों के बीच 94* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
राजस्थान के हार लगी हार
दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) की पारी 16.1 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई, जिसकी वजह से उसे 100 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। 30 रन के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यशस्वी जायसवाल ने 13 रन, रियान पराग ने 11 रन, शुभमन दुबे ने 15 रन का योगदान दिया।
वैभव सूर्यवंशी और शिमरोन हेटमायर डक आउट हुए। मौजूदा सीजन में आरआर की यह आठवीं हार है, जिसके कारण वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इसकी वजह से टीम को सोशल मीडिया पर फैंस से खूब खरी-खोटी भी सुननी पड़ी। मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन विकेट झटकी। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट निकाली। दीपक चाहर और हार्दिक पंड्या के हाथ एक-एक सफलता लगी।
राजस्थान की फैंस ने उड़ाई खिल्ली
Rajasthan Royals this Season every single match pic.twitter.com/B7ROmrhndm
— Honest Kohli Fan™💚❤️ (@KingEra_18) May 1, 2025
Rajasthan Royals's target in this season of IPL 😂🤣 #RRvsMI #MIvsRR pic.twitter.com/ccZAa1KaJM
— Ulfat (@Ulffat__) May 1, 2025
Rajasthan royals this season #RRvsMI pic.twitter.com/m6nEWKxLlE
— Harshuwu⁷ (@Viratian_787) May 1, 2025
Rajasthan Royals ❌
— Adithya Adi (@superVking18) May 1, 2025
Rajasthan bottlers ✅
Man saw Rajasthan Royal’s future pic.twitter.com/XDmpPAG9PQ
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) May 1, 2025
🚨Rajasthan Royals poor start with the bat
— अज्ञातबंधु ⚜️ (@Agayatbandhu711) May 1, 2025
🚨Back to back wicket overs Mumbai
Indians back in the match 🎯 🤞
🏟️ Vaibhav Suryavanshi Out duck 🦆 today Deepak chahar
📸Yashsavi jaisawal clean bowled Trent Boult 💥👑
Nitish Rana & Riyan Parag On the crease #RRvsMI #MIvsRR… pic.twitter.com/JZc3HW88ql
Rajasthan Royals are so bad wtf. I stopped watching after 3 wickets fell and now it's a total collapse
— Manas Gaddam (@GaddamManas) May 1, 2025
Rajasthan Royals🤡🤡🤡
— Kohlinoor👑✨ (@Chahat_one8) May 1, 2025
Rajasthan Royals gifting wickets like "Langar ka prasad" 🤣#RRvsMI #TATAIPL
— Pravin Gadekar (@praga_111) May 1, 2025
Le Rajasthan royals 🤣🤣 pic.twitter.com/vwbP9ogZR1
— ਨੀਰਜ ਖੰਨਾ (@professor__hu) May 1, 2025
Rajasthan Royals 🫵🏻pic.twitter.com/zpaGDxIB0y
— Ragul (@ragul_sk_96) May 1, 2025
यह भी पढ़ें: युजवेद्र चहल ने IPL में ली दूसरी हैट्रिक, अपना आइकॉनिक पोज देकर खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन, VIDEO वायरल
Tagged:
Suryakumar Yadav Rohit Sharma IPL 2025 RR vs MI