"पोंटिंग और मैंने...", श्रेयस अय्यर ने हैट्रिक लेने वाले युजवेन्द्र चहल को किया इग्नोर, बताया बीच मैच कैसे पलटा खेल
Published - 30 Apr 2025, 06:28 PM

Table of Contents
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में एक बार फिर धूल चटाई। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी एंड कंपनी ने 191 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि पीबीकेएस की इस जीत पर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने क्या कहा?
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी पर दिया बयान
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उन्हें टीम के लिए टारगेट चेज़ करना काफी पसंद है। उन्होंने बताया कि,
"[अपनी फॉर्म और पारी के बारे में] मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। मुझे लगता है कि जब भी बोर्ड पर कोई बड़ा स्कोर होता है तो मैं बहुत अच्छा खेलता हूँ। आपको टीम के लिए चार्ज और गति लेने की ज़रूरत होती है ताकि बाकी बल्लेबाज़ आकर पूरी ताकत से खेल सकें। मैं इसे [अपने अवे फॉर्म] को कोसना नहीं चाहता और सिर्फ़ वर्तमान में रहना चाहता हूँ और गेंद पर प्रतिक्रिया करना चाहता हूँ। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि मैं कहाँ खेल रहा हूँ। मैं बस अपने दृष्टिकोण के साथ खेलता हूँ। कभी-कभी यह काम करता है तो कभी नहीं।"
युज़वेंद्र चहल को किया नजरअंदाज
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बात को आगे बढ़ाते हुए टीम की रणनीति का खुलासा किया और बताया कि मैच के दौरान उन्हें रिकी पोंटिंग से खास सलाह मिली थी। कप्तान ने कहा कि,
मेरी रिको पोंटिंग के साथ बात हुई थी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गति बढ़ानी होगी और मैच को अंत तक नहीं ले जाना होगा क्योंकि उनके पास डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसलिए हमारा दृष्टिकोण साफ था कि हम आक्रमक बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर दबाव बनाए और खुद का समर्थन करें।
ऐसा रहा मैच का हाल
CSK vs PBKS मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी 190 रनों पर सिमट गई। सैम करन (88) और डेवाल्ड ब्रेविस (32) के अलावा कोई भी बल्लेबाजी सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी चार गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच युज़वेंद्र चहल आईपीएल 2025 (IPL 2025) की पहली हैट्रिक लेने में कामयाब हुए। 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में 194 रन बनाए और चार विकेट से मैच अपने नाम किया। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अर्धशतक की मदद से पीबीकेएस ये स्कोर बना पाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 54 रन और 72 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: VIDEO: फोन कॉल के इशारे से लेकर बैट फेंकने तक,,, सैम करन ने फिफ्टी जड़ने के बाद एमएस धोनी को दिखाए तेवर
यह भी पढ़ें: युजवेद्र चहल ने IPL में ली दूसरी हैट्रिक, अपना आइकॉनिक पोज देकर खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन, VIDEO वायरल
Tagged:
shreyas iyer IPL 2025 CSK vs PBKS MS Dhoni