युजवेद्र चहल ने IPL में ली दूसरी हैट्रिक, अपना आइकॉनिक पोज देकर खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन, VIDEO वायरल
Published - 30 Apr 2025, 05:02 PM

Table of Contents
Yuzvendra Chahal Hat-trick: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच चेपॉक में खेला गया. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करने उतरी CSK की को पंजाब ने 4 गेंद शेष रहते ही 190 रनों पर रोक दिया. जिसमें लेग स्पिनर युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal Hat-trick) ने अपना अहम योगदान किया. चहल ने शानदार बॉलिंग करते हुए चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक जमा दी. वो इस सीजन आईपीएल 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस बड़ी उपलब्धि के बाद युजी चह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपना आइकॉनिक पोज देकर खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Yuzvendra Chahal Hat-trick: युजवेद्र चहल ने CSK के खिलाफ ली हैट्रिक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/30/pLfY50bdp64ccnocWWwg.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal Hat-trick) की दादागिरी देखने को मिली. उनके सामने किसी भी चेन्नई के बल्लेबाज की एक ना चली. युजी चहल ने अपनी फिरकी का ऐसा जलवा दिखाया कि उन्होंने 6 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार किया और IPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए. चहल ने चेन्नई के पारी के दौरान 19वें ओवर में दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक (Hat-trick) पूरी की. बता दें कि सीएके के खिलाफ चहल ने 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
युजवेद्र चहल ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन, दिया ट्रेडमार्क पोज
जैसे शतक बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है ठीक वैसे ही हैट्रिक पूरी करना हर गेंदबाज का ड्रीम होता है. आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal Hat-trick) हैट्रिक लेने में सफल रहे. ऐसे में भला वो अपना दिया ट्रेडमार्क पोज देना कैसे भूल सकते थे. चहल ने जैसी ही अपनी हैट्रिक पूरी की तो उन्होंने मैदान पर लेटते हुए अपना आइकॉनिक पोज दिया, जिसके बाद पंजाब किंग्स के साथी खिलाड़ियों ने भी उनका पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई किया.
चहल ने IPL 2022 में केकेआर खिलाफ ली थी पहली हैट्रिक
युजवेद्र चहल की आईपीएल में ये दूसरी हैट्रिक है. उन्होंने 3 साल पहले यानी साल 2022 में आईपीएल में पहली हैटिक पूरी की थी. जब चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हुआ करते थे. चहल ने ये कारनामा केकेआर के खिलाफ किया. बता दें कि अमित मिश्रा मात्र एक ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में 3 बार हैट्रिंग लेने का करिश्मा किया है. इसी के साथ वह सूची में शीर्ष पर हैं.
VIDEO: खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन
Hattrick by Yuzvendra Chahal 🔥🔥
— CrickAnsh (@Crickanshh) April 30, 2025
Can someone tag her.... pic.twitter.com/mvdztFFmJ6
यह भी पढ़े: "भाई को CSK में धनश्री दिख गई" चेन्नई के खिलाफ युजवेन्द्र चहल की हैट्रिक के बाद फैंस ने लिए मजे
Tagged:
CSK vs PBKS IPL 2025 Yuzvendra Chahal