रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी संभालेंगे टेस्ट टीम की कमान, भारत को दिलाएगा WTC का खिताब

Published - 07 May 2025, 10:27 PM

Rohit Sharma 35

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद से ही उनके इस फॉर्मेट से रिटायर होने की अटकलें लगाई जा रही थी, जिनपर हिटमैन ने अब विराम लगा दिया है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टेस्ट टीम की कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी। वहीं, अब इस कड़ी में एक बड़ा अपडेट आया है।

टेस्ट क्रिकेट को Rohit Sharma ने कहा अलविदा

Rohit Sharma Announced His Retirement From Test Cricket

बुधवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर पूरी दुनिया को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह इस प्रारूप से संन्यास लेनें के बाद वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।

हालांकि, इसके साथ ही अब फैंस के दिलों में यह सवाल उठने लगा है कि उनकी जगह टेस्ट में टीम की कमान कौन संभालेगा। दरअसल, आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करेगी।

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1920135754455617575

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी कमान

20 जून को भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज होगा। लेकिन उससे पहले भारतीय चयनकर्ताओं के लिए टेस्ट टीम का कप्तान चुनना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। दरअसल, मौजूदा समय में रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को इस फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।

लेकिन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल भारतीय टेस्ट कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वह टीम का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

IPL 2025 में किया धमाल

आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कमाल नजर आ रहा है। 11 में से आठ मैच जीतकर उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। उनकी अगुवाई में भारत पांच में से चार मैच जीतने में कामयाब रहा। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma दिया बड़ा झटका, इस वजह से टेस्ट की कप्तानी से हटाया

यह भी पढ़ें: भारतीय राष्ट्रगान का अपमान कर रहा था MS Dhoni का चेला, कैमरा आते ही सुधारी अपनी गलती, VIDEO वायरल

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma ENG vs IND