"तू KKR में वापिस जा..." बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टूटी भारत की विनिंग स्ट्रीक, भारतीय फैंस ने लगाई गौतम गंभीर की क्लास

Gautam Gambhir: सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। 3 जनवरी से शुरू हुई इस भिड़ंत को कंगारू टीम ने छह विकेट से धमाकेदार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ पैट कमिंस....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
gautam gambhir (11)

Gautam Gambhir: सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। 3 जनवरी से शुरू हुई इस भिड़ंत को कंगारू टीम ने छह विकेट से धमाकेदार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया और टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई। ऐसे में भारतीय फैंस का गुस्सा हेड कोच गौतम गंभीर पर फूटा, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुननी पड़ी।  

सिडनी टेस्ट में मिली भारत को हार 

gautam gambhir (12)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट 295 रनों से अपने नाम करने के बाद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। 3 जनवरी से खेले गए पांचवें मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 181 रन बना पाई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 157 रन का स्कोर हासिल किया और महज 162 रनों का टारगेट सेट किया, जिसको कंगारू टीम ने 27 ओवर में बनाकर छह विकेट से मैच जीत लीआ। 

WTC Final से बाहर हुआ भारत 

सिडनी टेस्ट मैच गंवा देने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गई। दरअसल, उसको फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-1 या 5-0 से अपने नाम करनी थी। लेकिन कंगारू टीम ने 3-1 से श्रृंखला जीतकर भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर निकाला और दस सालों के बाद पहली बार गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रही। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए, जिसकी वजह से उन्हें हेड कोच गौतम गंभी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया और बीसीसीआई से उन्हें हेड कोच के पद से हटाने की मांग की। 

गौतम गंभीर की फैंस ने लगाई जमकर क्लास 

यह भी पढ़ें: डेढ़ साल पहले ही 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया फिक्स! इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें: अगर जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, तो रिप्लेस करने को तैयार ये 3 खिलाड़ी, एक की 11 साल बाद होगी वापसी

border gavaskar trohpy ind vs aus Gautam Gambhir Rohit Sharma