"अब तो शर्म कर विराट", नीतीश कुमार रेड्डी के 41 रनों ने जीता फैंस का दिल, तो ट्रोल हुए कोहली, यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Nitish Kumar Reddy: पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदेशन से दर्शकों को काफी निराश किया। हालांकि, इस बीच ऋषभ पंत और नीतीश कुमार ने जुझारू पारी खेल फैंस का दिल जीत लिया, जिसके चलते उनकी खूब वाहवाही हुई।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
nitish kumar reddy

Nitish Kumar Reddy: पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदेशन से दर्शकों को काफी निराश किया। यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली की फ्लॉप पारियों ने फैन्स का दिल दुखाया। लेकिन इस बीच ऋषभ पंत और नीतीश कुमार ने जुझारू पारी खेल टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड को 150 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के प्रदर्शन से प्रशंसक प्रभावित हुए और उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। 

नीतीश-ऋषभ ने बचाई टीम इंडिया की लाज 

nitish kumar reddy

22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमें पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की हालत काफी बुरी नजर आई। भारत ने पांच रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले विकेट के रूप में खोया। इसके बाद से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, ऋषभ पंत, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी ने सधी हुई बल्लेबाजी कर टीम को मैच में बनाए रखा। 

भारत ने बनाए 150 रन 

नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत के बीच टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन की साझेदारी हुई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए संयुक्त रूप से 85 गेंदों में 48 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक की पार्टनरशिप नहीं कर सका। नीतीश कुमार रेड्डी 41 रन के साथ पहली पारी में भारत के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा ऋषभ पंत के बल्ले से 78 गेंदों में 37 रन निकले। केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए।

ध्रुव जुरेल ने 11 रन का योगदान दिया। विराट कोहली (5), वॉशिंगटन सुंदर (4), हर्षित राणा (7) और जसप्रीत बुमराह (8) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पाडिक्कल ने बिना खाता खोले विकेट खो दिया। टीम इंडिया के 150 रन पर सिमट जाने के बाद भारतीय प्रशंसक नितीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत की जुझारू पारी की तारीफ करते नजर आए.

नीतीश-ऋषभ की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाए गंभी आरोप, कहा- 'पाकिस्तान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं विराट....'

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वाले 7 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी

Virat Kohli ind vs aus rishabh pant Nitish Kumar Reddy