Team India : भारत की टीम को अगले साल चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है, यह टूर्नामेंट फरवरी में होने वाला है। इसके बाद 2 साल बाद 2027 में एक बड़ा वनडे टूर्नामेंट होने वाला है। ऐसे में भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार करेगी। इस दौरान भारत को घर में कई सीरीज खेलनी हैं। 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत की टीम दिसंबर 2026 में आखिरी बार घर में वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज में भारत की टीम कैसी हो सकती है।
शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान
एफटीपी के मुताबिक, दिसंबर 2026 में भारत की टीम (Team India) श्रीलंका के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमें 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेंगी। वनडे टीम की बात करें तो इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिनका चयन वनडे विश्व कप 2027 में होगा। क्योंकि मेगा इवेंट से पहले यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। ऐसे में बीसीसीआई उन्हीं खिलाड़ियों का चयन करेगी, जिन्हें वह मेगा इवेंट में मौका देने वाली है। ऐसे में कप्तान की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज, यश दयाल, रजत पाटीदार, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने की संभावना है। क्योंकि उम्र के कारण ये दोनों 2027 तक संभावित रूप से नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में बीसीसीआई को इन दोनों की जगह भरने के लिए खिलाड़ी तैयार करने होंगे। इनमें संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल का नाम शामिल हो सकता है, जिन्हें टीम प्रबंधन रोहित और कोहली की जगह भरने के लिए टीम (Team India) में शामिल कर सकता है।
भारत की संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, हर्षित राणा
ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए रोहित-विराट, पाकिस्तान जाने के लिए हुआ इन 15 खिलाड़ियों का चुनाव, ऋषभ पंत कप्तान