श्रीलंका के विरुद्ध ये खिलाड़ी Team India के लिए कर सकता है कैप्टेंसी
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारतीय टीम को साल 2026 में श्रीलंका के दौरे पर जाना है. जहां श्रीलंका और भारत के बीच 2 टेस्ट की श्रृंखला खेली जाएगी. जिसकी शुरूआत अगस्त में हो सकती है. रिपोर्ट की माने तो साल इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है.क्योंकि, वह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन उनका वर्कलोड मैनेज कर सकती है. अगर, रोहित को श्रीलंका के खिलाफ रेस्ट दिया जाता है तो विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. भारतीय टीम के लिए यह रोल पहले भी निभा चुके हैं.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हिस्सा रहे इन 7 प्लेयर्स हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कई सीनियर खिलाड़ियों शामिल किया गया है. इस सीरीज में उनके करियर के भाग्य का फैसला किया जा सकता है कि टीम इंडिया (Team India) के लिए भविष्य में खेलने या नहीं. जबकि कुछ खिलाड़िया का यह आखिरी विदेशी दौरा साबित हो सकता है.
चयनकर्ता इस बात पर भी ध्यान देना चाहेंगे कि अगर ऑस्ट्रेलिया में जो खिलाड़ी अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है. जिसमें केएल राहुल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल किया जा सकता है।