टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. शुक्रवार से टूर्नामेंट की शुरूआत हो चुकी है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. भारत ने 82 रनों के स्कोर पर अपने बड़े 6 विकेट गंवा दिए हैं.
भारतीय टीम की हालत पहले टेस्ट की पहली पारी में खस्ता है. वहीं जय शाह (Jay Shah) के करीबी माने जाने वाले एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है, जिसने अपने पिछले कुछ महीनों में सिर्फ और सिर्फ निराश किया है। फिर भी इस समय ये खिलाड़ी पर्थ टेस्ट खेल रहा है।
Jay Shah की सिफारिश पर पर्थ टेस्ट खेल रहा ये खिलाड़ी!
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की गैर-हाजिरी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टॉस के दौरान अपनी प्लेइंग-11 का खुलासा किया. जिसमें उन्होंने युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल कर डेब्यू करने का मौका दिया.
वहीं दूसरी ओर उन्होंने पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी को भी एकादश में शामिल किया. वह खिलाड़ी कोई बल्कि जय शाह (Jay Shah) के करीबी माने जाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके टीम में शामिल किए जाने सवाल भी खड़े किए.
मोहम्मद सिराज नहीं ले पा रहे हैं विकेट
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में एक है. लेकिन, पिछले कुछ सीरीज की बात करें तो वह विकेट लेने के तरसते दिखे हैं. चाहे वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हो या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज हो. सिराज ने इन दोनों टीमों के खिलाफ 4 मैच खेले. जिनकी 8 पारियों में सिर्फ 6 विकेट ही ले सके.
इस दौरान देखा गया कि वह नई गेंद और पुरानी गेंद के साथ संघर्ष करते हुए नजर आए. इसके बावजूद ना सिर्फ उन्हें जय शाह और सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड में शामिल किया बल्कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भी शामिल किया गया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं?
अभी तक 17 पारियों में 19 विकेट लिए
साल 2024 खत्म होने को है. मोहम्मद सिराज ने इस साल अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वह कोई खास कमाल नहीं दिया पाए. बता दें कि सिराज ने 19 पारियों में केवल 19 विकेट लिए हैं. उनके खराब फॉर्म के चलते टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठ रहे है. क्या, चयनकर्ता सिराज को मौका देकर फॉर्म में लौटने का मौका दे रहे हैं.अगर. इस सीरीज में भी सिराज विकेट नहीं ले पाते हैं तो उनका टीम में टिक पाना मुश्किल हो सकता हैय
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया से बाहर नहीं होगा ये खिलाड़ी, चाहे 10 मैचों में बनाए जीरो, गौतम गंभीर का है हीरो