New Update
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने विश्व कप अपने नाम किया था. उस समय राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच थे. उनका कार्यकाल जूुलाई में समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच नियुक्त किया. उन्हें बीसीसीआई ने साल 2027 तक के लिए साइन किया है.
गंभीर के कार्यकाल में वनडे विश्व कप 2027 का आयोजन होना है. जिसमें गंभीर की कोशिश रहेगी कि भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद अपने कार्यकाल को समाप्त किया जाए. वहीं उनके कोच बनने के बाद एक खिलाड़ी के करियर में भारी गिरावट आई. लेकिन, गंभीर चाह कर भी उस खिलाड़ी को बाहर रास्ता नहीं दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं फ्लॉप बल्लेबाज के बारे में.
Gautam Gambhir के राज में होगा वनडे वर्ल्ड कप 2027
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) साल 2027 तक टीम इंडिया के सुप्रीमों यानी हेड कोच रहने वाले हैं. भारतीय टीम उन्हीं के नेतृत्व में इस ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इस वर्ल्ड कप का 14वां संस्करण दक्षिण अफ्रीका , जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है. जिसकी शुरुआत साल 2027 के अतं अक्टूर-नवंबर में हो सकती है. जिसमें साल 2011 में भारत की चैपियन टीम हिस्सा रहे गौतम गंभीर की कोशिश होगी टीम इंडिया को दोबार विश्व विजेता बनाया जाए.गंंभीर चाहकर भी नहीं इस खिलाड़ी को नहीं कर सकते बाहर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए एक चुनौती रहने वाली है कि वह सीनियर खिलाड़ियों के चलते युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं दें पाएंगे. बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर अभी से सवाल उठ रहे हैं कि वह साल 2027 से पहले वनडे क्रिकेट छोड़ सकते हैं. लेकिन, कप्तान हिटमैन वनडे विश्व कप 2027 में खेलने की इच्छा जाहिर कर सके हैं. उन्हें कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में टीम गौतम गंभीर के लिए रोहित शर्मा को बाहर निकालना आसान नही रहने वाला है.
रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन उठ रहे हैं सवाल
रोहित शर्मा का हालिया खराब फॉर्म सबसे सामने हैं. उनकी खराब बल्लेबाजी किसी से छिपी नहीं हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई. इस दौरान भारतीय कप्तान ने दोनो टीमों के खिलाफ पूरे 5 मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान वह 10 पारियों में एक भी शतक नहीं बना सके. बता दें कि रोहित शर्मा के बल्ले से 6, 5, 23, 8, 2, 0, 8 18, और 11 रनों की पारी देखने को मिली. अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप साबित होते हैं तो रोहित शर्मा की जगह टेस्ट में खतरे में पड़ सकती है.