7 साल बाद इस भारतीय खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम में हुआ बड़ा उलटफेर
Published - 21 Nov 2024, 09:22 AM

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वाड में हो सकता है बदलाव
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया (Team India) इंडिया की मुश्किल कम होने की बजाए बढ़ती दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. वहां की कंडीशन से अपरिचित भारतीय खिलाड़ी काफी दिक्कत में दिखे. अनियमित उछाल के चलते कई खिलाड़ी चोटिल हो गए. सरफराज खान के कोहनी में चोट लगी थी.
जबकि शुभमन गिल के अंगूठे में फैक्टर हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई भारत के स्क्वाड में बड़ा फेरबदल कर सकती है. इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम आगे चल रहा है. इस लिस्ट में 32 वर्षीय खिलाड़ी काफी चर्चा में हैं जो भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का करिश्मा कर चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि 7 साल बाद उस धुरंधर की टीम में वापसी हो सकती है.
7 साल बाद इस खिलाड़ी की Team India में हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय से नहीं चुने जाने वाले बल्लेबाज करूण नायर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. करूण नायर एक प्रतिभा खिलाड़ियों में एक है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. लाल बॉल क्रिकेट में लंबी-लंबी पारिया खेलने के आदी है.
घरेलू क्रिकेट में 20 शतक लगा चुके हैं. इस दौरान अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में सर्वश्रेष्ठ 328 रनों की पारी खेल चुके हैं. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का करिश्मा कर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रनों की पारी खेल चुके हैं. हर खिलाड़ी का टेस्ट में ट्रिपल शतक जड़ने का सपना होता है.
करुण नायर का कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
Tagged:
karun nair border gavaskar trohpy Indian Criceket Team ind vs aus