रोहित शर्मा नहीं Shubman Gill बन सकते हैं कप्तान
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक इंग्लैंड की टीम को भारत के दौरे पर आना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत अगले साल जनवरी में होगी. जिसका शेड्यूल जल्द रिलीज कर दिया जाएगा. वहीं इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म के चलते बाहर हो सकते हैं.
बता दें कि वह हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. जिसकी वजह से हिटमैन अपने परिवार के साथ समय बीता सकते हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से हाल ही में रन भी नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता शुभमन गिल को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. आईपीएल में गुजरात के लिए कप्तानी करते हैं. जबकि भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मैचों में कैंप्टेंसी कर चुके हैं.
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. इस लिस्ट में आर.अश्विन, रवीद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल का नाम शामिल किया जा सकता है. बता दें कि केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
मोहम्मद शमी की अभी फिटेनस का आकलन किया जा रहा है. वहीं आर.अश्विन की इस प्रारूप में जगह बनती नहीं दिख रही है. वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दावेदारी पेश कर दी है.