टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत हासिल की है। इस सीरीज के 4 मैचों में टीम इंडिया में 3-1 से जीत हासिल करते हुए साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में हराया।
इसी के साथ आगामी साल में टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में अर्जुन तेंदुलकर और शाहरुख खान जैसे कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा….
यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच क्रिकेट फैंस में दौड़ी शोक की लहर , इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन
टीम इंडिया का अफगानिस्तान का दौरा!
टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2026 के सितंबर के महीने में टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। ये सीरीज अफगानिस्तान में नहीं होगी, या तो इन दोनों देशों के बीच सीरीज भारत में ही होगी या फिर दुबई में भी करवाई जा सकती है। भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है और मौका मिलने पर प्रदर्शन कर के दिखा सकते हैं।
अर्जुन-शाहरुख खान का होगा डेब्यू!
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर और बल्लेबाज शाहरुख खान को इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है और शाहरुख खान को हाल ही में शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु का कप्तान बनाया गया है।
कैसी होगी इस सीरीज में टीम इंडिया?
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथ में ही रहेगी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। इसी के साथ इस सीरीज में संजू सैमसन को उप्कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आइए आपको दिखाते हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India)…
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, शाहरुख खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान, मयंक यादव
यह भी पढ़िए- इन 2 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में कोच गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर के बाद हमेशा के लिए निकाल रहे बाहर