MI vs RCB: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 20वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आमने-सामने है। मुंबई के मैदान पर होने वाली यह भिड़ंत दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद इस मैच में उतरी हैं। MI vs RCB मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।
जीत की तलाश में होगी मुंबई-बेंगलुरू
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/7GRSToIuGfsxjxlgdx76.png)
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। चार में से तीन मुकाबलों में उसको हार का मुंह देखना पड़ा है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच को भी हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 12 रनों से गंवा दिया। दूसरी ओर बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसने सीजन की पहली शिकस्त का सामना किया। बेंगलुरू में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें शुभमन गिल की टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की। लिहाजा, आरसीबी और एमआई लक्ष्य MI vs RCB मैच जीतकर लय में लौटने का होगा।
टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने चुनी गेंदबाजी
MI vs RCB मैच शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। दोनों के बीच सिक्का उछाला गया, जो कि मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बात की जाए प्लेइंग इलेवन के तो रजत पाटीदार ने इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया। दूसरी ओर, मुंबई की टीम में खूंखार खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश में चुना गया है। अनफ़िट होने की वजह से वह पिछले कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिली है।
MI vs RCB मैच के लिए मुंबई-बेंगलुरू की प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: जीत के बाद भी गुजरात टाइटंस पर गिरी गाज, इशांत शर्मा के खिलाफ BCCI ने लिया तगड़ा एक्शन, दी गंभीर सजा
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: आर अश्विन ने IPL 2025 के बीच उठाया बड़ा कदम, इस वजह से CSK से नाता तोड़ने का किया फैसला!