ब्रेकिंग: आर अश्विन ने IPL 2025 के बीच उठाया बड़ा कदम, इस वजह से CSK से नाता तोड़ने का किया फैसला!

Published - 07 Apr 2025, 08:00 AM

Ravi Ashwin ,  CSK ,  IPL 2025

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व और इन दिनों चेन्नई के लिए खेल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन इन दिनों IPL 2025 का हिस्सा हैं और सीएसके के लिए खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच वो बड़े विवादों से घिर गए हैं, जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक अब वह CSK से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद यह फैसला लिया गया है। अब मामला क्या है और किस वजह से अश्विन को का विवादों से जुड़ा नाम, आइए जानते हैं...?

CSK से जुड़े विवादों में घिरे R Ashwin के YouTube चैनल को लेकर बड़ा फैसला

ASHWIN

मालूम हो कि आर अश्विन का एक YouTube चैनल भी है। इस पर वह IPL से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। साथ ही इस दौरान उनके शो पर कई गेस्ट खिलाड़ी भी आते हैं। अब इस YouTube चैनल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है।रविचंद्रन अश्विन के YouTube चैनल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैचों को कवर न करने का विकल्प चुना है। यह निर्णय सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद लिया गया है, क्योंकि चैनल पर मेहमानों द्वारा कुछ CSK खिलाड़ियों की आलोचना की गई थी।

R Ashwin के चैनल पर प्लेइंग-XI में नूर अहमद के चयन पर उठाए थे सवाल

विवाद तब शुरू हुआ जब प्रसन्ना अगोरम ने अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर नूर अहमद को अपनी टीम में शामिल करने के CSK के फैसले पर सवाल उठाए थे। अश्विन के चैनल पर नियमित रूप से दिखाई देने वाले अगोरम का मानना ​​है कि CSK को तीसरे स्पिनर के बजाय किसी अन्य बल्लेबाज को चुनना चाहिए था। यह आलोचना तब सामने आई जब CSK ने IPL 2025 में अपना लगातार तीसरा मैच गंवा दिया था।

R Ashwin ने स्पष्टीकरण दिया

इस तीखी प्रतिक्रिया के मद्देनजर, आर अश्विन के चैनल एडमिनिस्ट्रेटर ने एक बयान जारी किया। नोट में कहा गया,

"पिछले सप्ताह इस मंच पर हुई चर्चाओं के बाद आ रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की व्याख्या कैसे की जा सकती है और हमने इस सीज़न के बचे बाकी भाग के लिए CSK के खेलों, पूर्वावलोकन और समीक्षा दोनों को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है। हमारे मेहमानों द्वारा व्यक्त किए गए विचार अश्विन के व्यक्तिगत विचारों को नहीं दर्शाते हैं।"

स्टीफन फ्लेमिंग ने दी सफाई

गौरतलब है कि सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अश्विन (R Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर नूर अहमद के चयन पर बयान देकर इस मामले पर सफाई दी। उन्हें इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। यह टिप्पणी सीएसके के दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मैच के बाद आई थी, जहां उन्हें अपने प्रदर्शन और टीम चयन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सीएसके ने जेमी ओवरटन और राहुल त्रिपाठी की जगह क्रमशः डेवोन कॉनवे और मुकेश चौधरी को शामिल किया।

ये भी पढ़िए: फ्लॉप खिलाड़ियों की फौज लेकर घूम रही है CSK, 1-2 नहीं टीम में हार हैं 6-6 मुजरिम

Tagged:

Ravi Ashwin csk IPL 2025 r ashwin
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.