/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/IkS4dzO4jhSfdIEl7ujF.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार मिली है। प्वाइंट्स टेबल में टीम 7वें स्थान पर है। इसका मुख्य कारण है कि प्लेइंग-11 में एक या दो नहीं बल्कि 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को जगह मिली है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने जिस तरह से स्क्वॉड का चुनाव किया था, वो सवालों के घेरे में थी। अब राजस्थान के खिलाफ विकेट हाथ में होने के बाद भी सीएसके 6 रनों से हार गई। इन खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइजी ने करोड़ों में पैसा लुटाया है। लेकिन इनके खराब प्रदर्शन को देखकर फैंस की नाराजगी फूट पड़ी है। कौन हैं टीम के मुजरिम ये खिलाड़ी? जानिए...
ये 6 खिलाड़ी हैं CSK की हार के जिम्मेदार
आईपीएल में 5 बार खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ हार्दिक और बुमराह की गैर-मौजूदगी में जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद सीएसके को आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से और राजस्थान के खिलाफ 6 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। जिसका कारण टीम के 6 फ्लॉप खिलाड़ी दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, सैम कर्रन, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम में अपनी प्रतिभा के अनुरुप योगदान करने में नाकाब साबित हुए हैं। जिसके चलते फैंस का गुस्सा भी खिलाड़ियो पर फूट रहा है।
करोड़ों के खिलाड़ी, लेकिन प्रदर्शन फ्लॉप
राहुल त्रिपाठी पूरी तरह से सीएसके लिए फ्लॉप रहे हैं। खिलाड़ी पर फ्रैंचाइजी ने काफी भरोसा जताया था और निलामी में 3.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वो सीएसके (CSK) लिए लिए तीनों मैचों में 2, 5 और 23 रन ही बना सके हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 1.2 करोड़ में खरीदा था। उन्हें शुरुआती दोनों मैच में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला, लेकिन फिर राजस्थान के खिलाफ जब खिलाड़ी को जगह मिली, तो सिर्फ 9 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ की कुल कीमत के साथ खरीदा है, लेकिन खिलाड़ी ने एक मैच में भी खास परफॉर्म नहीं किया है। उन्होंने 11 रन बनाए हैं, तो 3 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही लिए हैं।
गुनहगारों की लिस्ट में धोनी का नाम भी शामिल
सीएसके (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सीजन के शुरुआत के दोनों मैचों में 1.70 करोड़ के दीपक हूडा को प्लेइंग-11 में जगह दी। लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे। खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 और आरसीबी के खिलाफ 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद उन्हें राजस्थान के खिलाफ मैच में ड्रॉप कर दिया गया। दीपक की तरह ही 2.40 करोड़ के सैम कुर्रन को भी तीसरे मैच में बुरे प्रदर्शन के बाद ड्ऱॉप कर दिया गया।
खिलाड़ी ने दो मैच में सिर्फ 12 रन ही बनाए हैं और कोई विकेट भी नहीं लिया है। सीएसके की हार के दोषी खिलाड़ियों में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है। धोनी का बदलता बैटिंग ऑर्डर टीम के लिए मुसीबत बन गया है। वो शॉट्स लगा रहे हैं, लेकिन कम गेंदों की वजह से मैच नहीं जिता पा रहे हैं। जिसकी वजह से कई दिग्गज भी उनपर भड़क गए है। अब सीएकके (CSK) को अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 5 अप्रैल को खेलना है। इस मैच में टीम के प्लेइंग ऑर्डर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CSK के खिलाफ रियान पराग ने कर दिया बड़ा जुर्म, जीत के बाद भी मिली भारी सजा, BCCI ने लिया एक्शन