ब्रेकिंग: जीत के बाद भी गुजरात टाइटंस पर गिरी गाज, इशांत शर्मा के खिलाफ BCCI ने लिया तगड़ा एक्शन, दी गंभीर सजा
Published - 07 Apr 2025, 07:19 AM

Ishant Sharma पर इस वजह से लगा 25 फीसद जुर्माना
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/whhHNiz8eLbwnH1rXpNa.jpg)
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाद इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एकादश में शामिल किया. इस मुकाबले में इशांत बड़ी गलती कर बैठे. उन्होंने आईपीएल नियमों का उल्लघंन किया. रिपोट्स के मुताबित गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाद को अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया है.
इस नियम के तहत खिलाड़ी मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जो किएक फिटिंग के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है. बता दें कि तेत गेंदबाज ने अपना अपराध कबूल कर लिया है जिसके लिए उन पर 25 फीसद जुर्माना लगाया गया है.
सबसे महंगे साबित हुए Ishant Sharma
एक तरफ मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर्स में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए. लेकिन, दूसरी ओर ईशांत शर्मा की बॉलिंग देखकर लग रहा था कि वह एक अलग पिच पर बॉलिंग कर रहे हैं. क्योंकि, शर्मा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर्स में 13 से ज्यादा की इकॉनॉमी से 53 रन लुटा दिए और कोई विकेट अपने खाते में दर्ज नहीं कर सके.
SRH vs GT: मैच का लेखा-जोखा
Tagged:
ishant sharma IPL 2025 SRH vs GT bcci