New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/12/9SiLPOn80tYIg8zSlUaL.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन यानी आईपीएल 2025 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indias) और उसके फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं। पांच बार की इस चैम्पियन टीम को अपना अभियान दसवें स्थान पर समाप्त करना पड़ा। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम सिर्फ चार मैच ही जीतने में सफल रही थी। ऐसे में अब मुंबई से आईपीएल 2025 में धमाकेदार और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या भी पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और कौन कप्तान की भूमिका निभाएगा?
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दोहरा झटका लगा है। कप्तान हार्दिक पांड्या प्रतिबंध के कारण पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पिछले सीजन अपने अभियान के आखिरी मैच के दौरान एमआई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। आईपीएल 2024 में ऐसा तीसरी बार हो रहा था जब मुंबई की टीम समय पर अपने ओवर पूरे नहीं करवा सकी थी। इसकी सजा के तौर पर बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन और नकद जुर्माना लगाया। उनके अलावा अब जसप्रीत बुमराह भी पहले मैच से बाहर हो चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2025 के पहले दो हफ्तों के लिए टीम से बाहर रहने वाले हैं। उनकी और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जाने वाले मुंबई इंडियंस के पहले मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं, बात की जाए प्लेइंग इलेवन की तो ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और विल जैक्स की जोड़ी आ सकती है। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रॉबिन मींज के कंधों पर होगी। जबकि फिनिशर के रोल में नमन धीर और मिशेल सेंटनर नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जसप्रीत बुमराग की कमी खल सकती है। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में दीपक चाहर तेज गेंदबाजी की बागडोर संभाल सकते हैं। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और लिज़ाद विलियम्स टीम के पेसर होंगे। स्पिनर गेंदबाजी के लिए कप्तान के पास करण शर्मा का विकल्प मौजूद होगा। मुजीब उर रहमान को एमआई इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रॉबिन मींज (विकेटकीपर), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, करण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, लिज़ाद विलियम्स
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6... आईपीएल 2025 से पहले रियान पराग ने खेली 174 रन की नाबाद पारी, चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी