6,6,6,6,6,6... आईपीएल 2025 से पहले रियान पराग ने खेली 174 रन की नाबाद पारी, चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 174 रन की नाबाद पारी खेली डाली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के मारे थे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Riyan Parag 174 Runs

Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर और नए कप्तान की कप्तानी में 18वें संस्करण की शुरुआत करने वाली आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के बाद 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें राजस्थान की ओर से रियान पराग (Riyan Parag) भी मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश करते दिखाई देंगे, लेकिन इससे पहले ही उनकी एक पारी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, उन्होंने घरेलू प्रतियोगिता में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 174 रन ठोक दिए हैं।

पराग ने खेली 174 रन की पारीRiyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, जिसका नमूना वह कई बार घरेलू प्रतियोगिताओं में दिखा चुके हैं। इसी दौरान विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल में पराग ने असम का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सिर्फ 116 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 174 रन ठोक दिए। पराग की इस तूफानी पारी में 12 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जिसके दम पर असम को एक जबरदस्त जीत मिली थी। पराग ने इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों की कुटाई 150 के स्ट्राइक रेट से की थी।

जम्मू-कश्मीर ने दिया विशालकाय लक्ष्य

इस मैच में असम के कप्तान कुणाल सैकिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 350 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे। जम्मू-कश्मीर की ओर से शुभम खजूरिया (120) और हेनान नज़ीर (124) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, तो फाज़िल राशिद ने 46 गेंदों पर 53 रन बनाकर टीम को 350 पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।

351 रनों का पीछा करने उतरी असम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके शुरुआती दो विकेट महज 45 के स्कोर पर गिर गए, लेकिन इसके बाद मैदान पर जो होने वाला था उसकी भनक जम्मू-कश्मीर के कप्तान शुभम पुंडीर को बिल्कुल नहीं लगी होगी। जब रियान पराग (Riyan Parag) बल्लेबाजी करने आए तो वह पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर काल बनकर टूट रहे थे और उनकी गेंदों को एक-एक करके सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे।

पराग ने दिलाई आसान जीत

शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद लग रहा था कि जम्मू-कश्मीर इस मुकाबले को जल्दी समाप्त कर देगा, लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग (Riyan Parag) ने ऋषव दास के साथ पारी को संभाला। जहां ऋषव दास आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरी एंड से रियान पराग लंबे-लंबे शॉट खेल रहे थे। पराग ने इस मैच में कुल 116 गेंदें खेली थीं, जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए थे। जब पराग (Riyan Parag) आउट हुए तब असम का स्कोर 45 पर 2 विकेट से 322 पर तीन विकेट थे और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने असम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। ऋषव दास ने इस मैच में 118 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे, जिसके दम पर असम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, करुण नायर को किया इग्नोर, ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड में डेब्यू

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-विराट बाहर, श्रेयस बने कप्तान

 

Riyan Parag Riyan Parag latest news Riyan Parag latest statement