/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/1yUXjjICTv3ZOondgvwG.jpg)
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारत को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) का यह पहला वनडे दौरा होने वाला है। इससे पहले भारत ने साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था, लेकिन तब भारत सीरीज 1-2 से हार गया था। लेकिन इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस दौरे से बाहर किया जा सकता है तो श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
अय्यर संभालने कमान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/8jq1stkT2qRsmoi7mz8z.jpg)
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यस को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। अय्यर अपनी घरेलू टीम मुंबई की कप्तानी संभाल चुके हैं और उनकी कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 जीती थी, तो केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अय्यर की कप्तानी में ही जीता था। उस समय टीम के मेंटर गौतम गंभीर थे, जो वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच हैं और वह अय्यर को कप्तान बनाने का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने पेश कर सकते हैं, जबकि उप कप्तान की भूमिका में एक बार फिर शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं।
रोहित-विराट को आराम
भारत और बांग्लादेश के बीच यह वनडे सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी, जिससे टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत में 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी और इसकी समाप्ति के बाद भारत को 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। हैवी वर्क शेड्यूल के चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।
यह खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने की अहम जिम्मेदारी बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन एक मैच के बाद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। मगर अब वह बांग्लादेश के खिलाफ बतौर फुल टाइम वनडे ओपनर पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है, जो कि काफी लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
डिस्केलमर- यह भारत की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है, जिनका चयन उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- अपने करियर का आखिरी ICC टूर्नामेंट खेल चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, अब कप्तान-कोच कर देंगे किनारा
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं, फाइनल खेलने वाला ये खिलाड़ी अगले 24 घंटे में करने वाला है संन्यास का ऐलान