रोहित शर्मा नहीं, फाइनल खेलने वाला ये खिलाड़ी अगले 24 घंटे में करने वाला है संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे, लेकिन अगले 24 घंटे में एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
kane williamson ODI retirement

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से रौंदकर खिताब पर कब्जा पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस इवेंट की समाप्ति के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रोहित ने इन सभी अटकलों को सरे से नकार दिया, लेकिन फाइनल खेलने वाला एक खिलाड़ी 24 घंटों के भीतर संन्यास का ऐलान कर देगा, जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। यह खिलाड़ी भी इसी तरह से सबको चकित कर सकता है।

यह खिलाड़ी लेगा संन्यासkane williamson retirement

जहां हर तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की संन्यास की खबरें चल रही थीं वहीं, अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केन विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 गंवाने के बाद 24 घंटों के अंदर संन्यास का ऐलान कर देंगे। 34 वर्षीय केन विलियमसन एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेकर टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। बता दें कि केन विलियमसन का यह टूर्नामेंट कमाल का रहा है। 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने 5 मैच में 40 की औसत से 200 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 85.47 का था, जिसपर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था। अब केन विलियमसन भी कुछ इसी अंदाज में वनडे करियर की समाप्ति की घोषणा कर सकते हैं।

स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास

फैब फॉर का हिस्सा रहे स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया था। स्टीव ने 5 मार्च को अपने रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान किया था। जबकि भारत के खिलाफ हराने के बाद वह विराट कोहली से किसी बात पर चर्चा भी करते दिखाई दिए थे, जिसके बाद कोहली ने उनको गले लगाया था। यहीं से अंदेशा लगना शुरू हो गया था कि यह स्टीव स्मिथ का आखिरी वनडे मैच हो सकता है, लेकिन अगले ही दिन स्टीव ने खुद सामने आकर अपने वनडे करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया। हालांकि, वह कुछ वर्षों तक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।

रोहित खेलते रहेंगे क्रिकेट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो लगातार उनके संन्यास की मांग कर रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास को लेकर खुलकर बात की और कहा कि अभी तक उन्होंने भविष्य को लेकर किसी तरह की प्लानिंग नहीं की है, लेकिन अभी जिस तरह से चल रहा है आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा। रोहित (Rohit Sharma) ने साफ-साफ कहा कि मैं अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने वाला हूं, इसलिए कोई अफवाह न फैलाएं। बता दें कि खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से कप्तानी पारी देखने को मिली थी। फाइनल में रोहित (Rohit Sharma) ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीन ऐसे मौके जहां भारत ने न्यूजीलैंड से छिनी जीत, इन खिलाड़ियों के की थी भारत की ट्रॉफी पक्की

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद ICC हुआ मेहरबान, भारत-न्यूजीलैंड पर की करोड़ों की बारिश, पाकिस्तान की झोली में डाले बस इतने

Rohit Sharma kane williamson Champions trophy 2025