/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/heJE8ti8f4fs4IZ1Sj7O.jpg)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर चमचमाती ट्रॉफी को अपना बना लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल में कीवियों द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य को 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत लिया और इसी के साथ भारत ने ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) भी अपने नाम कर ली, लेकिन एक समय भारत को 252 रनों का लक्ष्य भी पहाड़ जैसा लगने लगा था, जब ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल को अद्भुत कैच के जरिए पवेलियन भेजा था और इसके बाद विराट कोहली भी 1 रन बनाकर सस्ते में लौट गए थे, यहां से ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम मुकाबले में वापसी कर सकती है, लेकिन तीन लम्हे जहां भारत ने कीवी टीम के मुंह से जीत छिन ली थी।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/4Wnc06UQeenUMfAqkBf5.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल का दबाव किसी भी टीम को मुश्किलों में डाल सकता है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया पर इस दबाव को महसूस नहीं होने दिया और शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था। रोहित ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की थी, जिसमें गिल ने 50 गेंदों पर महज 31 रन का योगदान दिया था, जबकि इसमें रोहित शर्मा ने अकेले 74 रन ठोक दिए थे। रोहित शर्मा ने फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 3 लंबे छक्के मारे थे। रोहित की इस पारी ने भारत की जीत की नींव रखी थी।
अय्यर-अक्षर ने पारी को संभाला
शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए, लेकिन वह महज 2 गेंद ही खेल सके और इस दौरान उनके बल्ले से एक रन निकला। कोहली के आउट होने के बाद रोहित ने अय्यर के साथ साझेदारी निभाने की कोशिश की, लेकिन अधिक डॉट गेंदों के दबाव के चलते कप्तान ने रचिन रवींद्र की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद लग रहा था कि भारत यहां से बैकफुट पर जा सकता है, लेकिन अय्यर ने अक्षर के साथ पारी को संवारना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 75 गेंदों पर 61 रन की मजबूत साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करवाई।
इस दौरान अक्षर ने 35 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया, तो अय्यर ने 40 गेंदों पर 39 रन बनाए और टीम पर दवाब थोड़ा कम किया। इस मैच में अय्यर ने टीम इंडिया की रन गति बढ़ाने के प्रयास में सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह शॉर्ट फाइन लेग में खड़े रचिन रवींद्र के हाथों लपके गए। मगर आउट होने से पहले अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम इंडिया की फाइनल में जीत लगभग पक्की कर दी थी।
कुलदीप की फिरकी में फंसे कीवी
भारत की फाइनल (Champions Trophy 2025) की जीत में जितना बड़ा योगदान बल्लेबाजों का रहा उतना ही योगदान कुलदीप यादव ने अपनी घूमती गेंदों से दिया था। दरअसल, एक समय रचिन रवींद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को 7.5 ओवर में 57 रन की धमाकेदार शुरुआत दे चुके थे, लेकिन पहले यंग को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया और इसके 11 रन बाद यानी 69 के स्कोर पर कुलदीप ने सेमीफाइनल के शतकवीर रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। रचिन कुलदीप की गुगली को पढ़ने में असफल रहे और गेंद सीधा जाकर उनके स्टंप पर जा टकराई।
आउट होने से पहले रचिन ने 29 गेंदों पर 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 37 रन बना चुके थे और वह थोड़ी देर और क्रीज पर टिक जाते तो वह इस मैच को कीवियों के पक्ष में मोड़ सकते थे जो उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ किया था। रचिन का शिकार करने के बाद कुलदीप ने सेमीफाइनल के दूसरे शतकवीर केन विलियमसन को भी अपनी फिरकी गेंदों का निशाना बनाया और 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। कुलदीप ने एक के बाद एक सेमीफाइनल के दोनों शतकवीरों को चलता किया और यहां से मैच को पूरी तरह से भारत की तरफ मोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तो न्यूज़ीलैंड के लिए भी फाइनल बना खास, खिताबी भिड़ंत में बने ये 10 रिकॉर्ड