चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद ICC हुआ मेहरबान, भारत-न्यूजीलैंड पर की करोड़ों की बारिश, पाकिस्तान की झोली में डाले बस इतने

Published - 10 Mar 2025, 04:43 AM

ICC Champions Trophy 2025 India Win

Champions Trophy 2025: भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब रोहित शर्मा भी उन भारतीय कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस खिताब को जीता है। रोहित से पहले धोनी और सौरव गांगुली ही ऐसा कारनामा करने में सफल रहे थे। वहीं, इस जीत के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी टीम इंडिया पर करोड़ों की बारिश की है, तो उप विजेता न्यूजीलैंड को भी आईसीसी ने मालामाल कर दिया है। भारत ने फाइनल में कीवियों को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है।

भारत-न्यूजीलैंड को मिले इतने करोड़

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर न सिर्फ खिताब अपने नाम किया है, बल्कि इस जीत के साथ ही आईसीसी ने भारत को 2.24 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में 19.48 करोड़) की प्राइज मनी भी दी है। वहीं, उप विजेता न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद 1.12 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में 9.74 करोड़) दिए हैं। इसके साथ ही भारत को ग्रुप स्टेज के मुकाबले जीतने पर 34 हजार डॉलर (भारतीय रुपए में 29.61 लाख) रुपए भी मिलेंगे। यानी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीतने के बाद आईसीसी कुल 21 करोड़ 51 लाख रुपए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद मिलेंगे। यानी भारत ने न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि इसके साथ ही वह मालामाल भी हो चुकी है।

पाकिस्तान को मिलेंगे इतने करोड़

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंपी गई थी, जिसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। वहीं, हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के बाद यूएई भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी में शामिल हो गया था क्योंकि भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में आयोजित किए गए थे, लेकिन खास बात यह है कि पाकिस्तान अपने शुरुआती दो मुकाबले (19 फरवरी न्यूजीलैंड, 23 फरवरी भारत) हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी और वह 7वें स्थान पर रही थी, जिसके बाद आईसीसी उन्हें नंबर सात पर रहने के चलते 1,40,000 डॉलर (भारतीय रुपए में 1.22 करोड़) मिलेंगे। वहीं, नंबर 8 पर टूर्नामेंट समाप्त करने वाली इंग्लैंड को भी आईसीसी इतने ही रुपए देगा।

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका को मिलेंगे करोड़ो रुपए

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को पर भी आईसीसी मेहरबान हुई है और दोनों टीमों को एक समान 5,60,000 डॉलर (भारतीय रुपए में 4.87 करोड़) दिए हैं। वहीं, नंबर 5 और नंबर 6 पर रहने वाली टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 3,50,000 डॉलर (भारतीय रुपए में 3.04 करोड़) दिए गए हैं। बता दें कि इस बार आईसीसी ने पुरस्कार में कुल 6.9 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 60 करोड़) राशि बांटी है, जो कि पिछले बार के आयोजन से करीब 53 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy Celebration VIDEO: हर्षित-श्रेयस का डांस, तो जडेजा-अर्शदीप ने किया 2013 याद, भारत ने ऐसे मनाया जश्न

ये भी पढ़ें- "खट्टी-मीठी यादें हैं लेकिन..." प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने रचिन रवींद्र के दिल में रह गई कसक, हार के बाद दिया बयान

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.