Champions Trophy Celebration VIDEO: हर्षित-श्रेयस का डांस, तो जडेजा-अर्शदीप ने किया 2013 याद, भारत ने ऐसे मनाया जश्न

Published - 09 Mar 2025, 06:34 PM

Champions Trophy Celebration VIDEO (2)

Champions Trophy Celebration: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन बड़े ही रोमांचक अंदाज में हुआ। रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमे दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कीवी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में भारतीय टीम ने 254 रन बनाए और फाइनल मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की। चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी खुशी से झूमती और जोरों-शोरों से जश्न (Champions Trophy Celebration) मनाती नजर आई।

रोहित-विराट ने खेली डांडिया

champions trophy celebration

9 मार्च को न्यूजीलैंड को रौंदकर भारतीय टीम 12 साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब हुई है। भारत ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जोरों-शोरों से नाच-गाने के साथ अपनी सफलता का जश्न (Champions Trophy Celebration) मनाया। रवींद्र जडेजा के चौके के साथ मैच खत्म करने के बाद पूरी टीम सेलिब्रेशन के लिए मैदान पर आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टंपस से एक-दूसरे के साथ डांडिया खेलते दिखाई दिए।

जय शाह ने सौंपी ट्रॉफी

पूर्व बीसीसीआई सचिन जय शाह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चैंपियंस ट्रॉफी सौंपी, जिसके बाद वह फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते हुए बड़ी मुस्कान के साथ नजर आते हैं। इसके बाद सभी खिलाड़ी उनके पास मैदान पर आए और खूब शैंपेन की बोतल उड़ाई। अंत में पूरी टीम ने साथ मिलकर चैंपियंस के पीछे खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ट्रॉफी को उसी अंदाज में चूमते नजर आए, जैसे उन्होंने साल 2013 में भारत के विजेता बनने के बाद चूमा था। रोहित शर्मा एंड कंपनी के इस सेलबीरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे भारतीय फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

भारत ने लिया 25 साल पुराना बदला

9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने अपना 25 साल पुराना बदला लिए लिया है। दरअसल, साल 2000 में आयोजित हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना कीवी टीम से हुआ था, जिसमें उसको चार विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर फैंस के जख्मों पर मरहम लगाया और चैंपियन का टाइटल अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: 5 विकेट लेकर वरूण चक्रवर्ती ने जीता गौतम गंभीर का दिल, अब इस सीरीज में भी पक्की हुई जगह, जल्द में मिलेगा डेब्यू

यह भी पढ़ें: IND vs AUS सेमीफाइनल में 21 साल के ऑलराउंडर की कप्तान-कोच ने कराई एंट्री, प्लेइंग-XI में लेगा इस खिलाड़ी की जगह

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 Mitchell Santner Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.